Avinash Mishra-Eisha Singh का म्यूजिक वीडियो रिलीज, दोनों की केमिस्ट्री के दीवाने हुए फैंस

Avinash Mishra-Eisha Singh Music Video: अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक म्यूजिक वीडियो Kala Sha Kala रिलीज हो गया है, जिसका लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहें थे।;

Update:2025-04-03 13:49 IST

Avinash Mishra-Eisha Singh Music Video 

Avinash Mishra-Eisha Singh: बिग बॉस 18 के घर में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, दोनों के बीच की बॉन्डिंग देख यही कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगें हैं, वहीं कुछ इनके रिश्ते को फेक भी कह रहे थे, बिग बॉस 18 को खत्म हुए महीनों हो चुका है, लेकिन अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच आज भी वहीं बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वहीं अब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक म्यूजिक वीडियो Kala Sha Kala रिलीज हो गया है, जिसका लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहें थे।

अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह का म्यूजिक वीडियो (Avinash Mishra-Eisha Singh Music Video)

टीवी की गलियारों में लंबे समय से खबरें आ रहीं हैं कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक म्यूजिक वीडियो में जल्द ही नजर आने वाले हैं, कुछ दिनो पहले इनके म्यूजिक वीडियो Kala Sha Kala का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो उठे थे, वहीं अब टीजर के बाद आज Kala Sha Kala म्यूजिक वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जो अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है।


Kala Sha Kala गाने की बात करें तो इसमें अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रहीं हैं, दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस इन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने चाहते थे और अब उन फैंस का सपना पूरा हो गया है, दोनों की तीखी और रोमांटिक केमेस्ट्री ने फैंस के बीच आग लगा दी है। Kala Sha Kala गाने में ईशा सिंह का जहां ट्रेडीशनल के साथ ही वेस्टर्न लुक देखने को मिल रहा है, वहीं अविनाश मिश्रा का भी एक से एक हैंडसम और डैशिंग लुक दिखाई दे रहा है।

Full View

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर फिल्माए गए Kala Sha Kala गाने पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहें हैं। बता दें कि इस गाने को रामजी गुलाटी ने अपनी आवाज दी है, वहीं लिरिक्स Moody और Akkhar द्वारा लिखा गया है। Kala Sha Kala गाना वायरल हो गया है और दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है, जिस तरह से फैंस गाने को लेकर एक्साइटेड दिख रहें हैं, उससे साफ है कि अब इस पर जमकर Reels बनने वाले हैं।

Tags:    

Similar News