Yuzvendra Chahal संग RJ Mahvash ने कंफर्म किया रिश्ता, वीडियो हुआ वायरल

Yuzvendra Chahal rumoured Girlfriend: युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनें हुए हैं।;

Update:2025-04-03 12:27 IST

Yuzvendra Chahal rumoured Girlfriend

Yuzvendra Chahal rumoured Girlfriend RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है, मार्च महीने में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गईं और अब दोनों का रिश्ता ऑफिशियल तौर पर भी पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वहीं Ex वाइफ धनश्री से तलाक लेने के बाद से ही युजवेंद्र चहल का नाम एक बहुत ही पॉपुलर इंटरनेट सेंसेशन संग जुड़ रहा है, जी हां! देश भर में तेजी से खबरें फैली हुईं हैं कि युजवेंद्र चहल आर जे माहवश को डेट कर रहें हैं, वहीं अब इन अफवाहों के बीच आर जे माहवश का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस और यूजर्स इनके रिश्ते को कंफर्म मान बैठे हैं, आइए बताते हैं।

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल

युजवेंद्र चहल अपनी निजी जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनें हुए हैं। खबरें फैली हुईं हैं कि युजवेंद्र अब आर जे माहवश संग रिलेशनशिप में हैं, क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। इतना ही नहीं, युजवेंद्र चहल और आर जे माहवश एक दूसरे की पोस्ट पर मिनटों में लाइक कर देते हैं, वहीं अब तो दोनों के किसी भी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस इनकी टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते, जी हां! युजवेंद्र के पोस्ट पर फैंस आर जे माहवश का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं तो वहीं आर जे माहवश के पोस्ट पर फैंस यूजी का नाम लिखते हैं।


युजवेंद्र चहल संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं आर जे माहवश ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने फ्यूचर पति के बारे में बात कर रहीं हैं। आर जे माहवश का ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है, वीडियो में आर जे माहवश कह रहीं हैं, "मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो होगा सिर्फ एक, वो ही दोस्त होगा, वो ही बेस्टफ्रेंड होगा, वो ही बॉयफ्रेंड होगा, वो ही पति होगा, मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी। नहीं चाहिए भाई फर्जी दोस्त। बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते, मेरा वाला...काफी है....वो ही सबकुछ है।" इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "1 दिन मेरा बॉयफ्रेंड बन जाएगा और मुझे तुम सब लड़कों को इग्नोर करना पड़ेगा।"

Full View

फैंस दे रहें मजेदार रिएक्शन

आर जे माहवश के इस वीडियो पर फैंस के धड़ल्ले से कमेंट आ रहें हैं, एक यूजर ने लिखा, "आपका सैया कैसा हो, यूजी भाई जैसा हो।" दूसरे ने लिखा, "सीधे चहल भाई का नाम लो ना।" तीसरे ने लिखा, "और वो लड़का चहल भाई हैं।" चौथे ने लिखा, "तो फिर क्या चहल भाई ये रिश्ता पक्का समझें?" वहीं एक अन्य ने लिखा, "चहल भैया की तो निकल पड़ी।" इसी तरह यूजर्स आर जे माहवश के इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दे रहें हैं।

Tags:    

Similar News