Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे बनीं घूंघटवाली, घूंघट के नीचे गाएंगी गाना
Amrapali Dubey Film Trailer: भोजपुरी फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार का पोस्टर आम्रपाली दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ ही ट्रेलर कब रिलीज होगा यह भी अनाउंस कर दिया है|;
Amrapali Dubey Film Trailer
Amrapali Dubey Bhojpuri Film: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे पिछले कई सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Actress Amrapali Dubey) में राज कर रहीं हैं, जी हां! आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ इस कदर छाईं हुईं हैं कि उनके पास इतने सालों बाद, आज भी कई फिल्मों की लाइन लगी रहती है, बैक टू बैक उनकी फिल्में रिलीज होती रहतीं हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं, वहीं अब फिर उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल घूंघटवाली सुपरस्टार है। अपकमिंग भोजपुरी फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार का पोस्टर आम्रपाली दुबे ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, साथ ही ट्रेलर कब रिलीज होगा यह भी अनाउंस कर दिया है, आइए बताते हैं।
आम्रपाली दुबे की फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार (Amrapali Dubey Film Trailer)
आम्रपाली दुबे ने अपनी फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार का पोस्टर जारी किया और साथ ही बता दिया कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। घूंघटवाली सुपरस्टार का पोस्टर शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में लिखा, "घूंघटवाली सुपरस्टार का ट्रेलर 28 मार्च को रिलीज होगा।"
घूंघटवाली सुपरस्टार के पोस्टर (Bhojpuri Film Poster) की बात करें तो आम्रपाली दुबे का पोस्टर में कई अलग-अलग तरह का लुक दिखाई दे रहा है, वे घूंघट के नीचे गाना गाते दिख रहीं हैं, वहीं एक में आम्रपाली दुबे व्हीलपेपर पर बैठकर सिंगिंग करते दिखाईं दे रहीं हैं। पोस्टर में कई और कलाकार भी नजर आ रहें हैं।
कब रिलीज होगी आम्रपाली दुबे की ये फिल्म (Amrapali Dubey Bhojpuri Film Release Date)
आम्रपाली दुबे की फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार का ट्रेलर 28 मार्च (Amrapali Dubey Film Trailer) को सुबह 9 बजे रिलीज किया जाएगा। आम्रपाली दुबे की इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख ने किया है, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह हैं। आम्रपाली दुबे की फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन दर्शक इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।