Hania Aamir ने Rakhi Sawant के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात भड़के लोग देखें वीडियो
Hania Aamir On Rakhii Sawant: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने राखी सांवत के बारे में जो कहा सुनकर नेटिजन्स ने कह दी इतनी बड़ी बात देखें वीडियो;
Hania Aamir On Rakhii Sawant (Image Credit- Social Media)
Hania Aamir Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर जो अपनी ब्यूटी और एक्टिंग की वजह से ना केवल पाकिस्तान में ही अपितु दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। हानिया आमिर (Hania Aamir) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे कि सुपर प्रतिभाशाली पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को उनकी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता और मनोरंजन उद्योग में योगदान के लिए ब्रिटेन की संसद द्वारा वार्ड ऑफ रिकग्निशन से सम्मानित किया गया है। तो वहीं इन सबके बीच वहाँ की मीडिया ने जब Hania Aamir से राखी सांवत के बारे में पूछा तब उन्होंने जो बताया उसको सुनकर नेटिजन्स Rakhi Sawant को लेकर तरह-तरह की बाते करने लगे।
हानिया आमिर ने राखी सांवत के लिए कहा (Hania Aamir On Rakhi Sawant)-
हानिया आमिर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हानिया आमिर ने अपने भाषण में अपने देश को गौरव दिलाने का संकल्प व्यक्त किया तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित किया है। संसद भवन के जुबली कक्ष की तरफ जाते समय हानिया आमिर को उर्दू भाषी अंग्रेजी प्रशंसक से बहुत अच्छे से बातचीत करते हुए देखा गया है। तो वहीं जब वहाँ मौजूद मीडिया द्वारा Hania Aamir से राखी सांवत के बारे में पूछा गया तब हानिया आमिर ने बताया कि राखी बहुत-ही अच्छी हैं। उनके कंटेंट देखकर उनको मजा आता है।
बता दे कि जब Rakhi Sawant पाकिस्तान गई थी। उस समय हानिया आमिर (Hania Aamir) एयरपोर्ट पर राखी सांवत के स्वागत के लिए पहुँची थी। तो वहीं Hania Aamir द्वारा राखी सांवत की तारीफ किए जाने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि- राखी सांवत भारत और पाकिस्तान को एक करके मानेंगी। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि- नहीं नहीं हैं थोड़ा दिन रहेगी ठीक उसके बाद पता चलेगा। तो Hania Aamir के आवॉर्ड जितने पर लोगों े उनको बधाई दी है।