PM Narendra Modi अब देखेंगे संसद भवन में विक्की कौशल की अभिनीत फिल्म Chhaava
Chhaava Movie PM Narendra Modi: विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रिनिंग की जाएगी संसद भवन में पीएम मोदी समेत अन्य मंत्री देखेंगे फिल्म;
Chhaava Movie PM Narendra Modi Watch In Sansad Bhavan (Image Credit- Social Media)
Chhaava Movie PM Narendra Modi: विक्की कौशल की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। Chhaava Movie को रिलीज हुए एक महीना होने जा रहा है। उसके बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में कलेक्शन कर रही है। विक्की कौशल की अभिनीत फिल्म छावा छत्रपति महाराज जी के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित है। जिसमें उनकी शौर्य गाथा को प्रदर्शित किया गया है। तो वहीं दिखाया गया है कि कैसे गजनी ने उनको कितनी यातनाऐं दी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने मोहम्मद गजनी के सामने हार नहीं मानी और वीरत के साथ मृत्यु को गले लगाया। अब जाकर संसद में विक्की कौशल की फिल्म Chhaava को दिखाया जाएगा। उस समय वहाँ पर PM Narendra Modi भी उपस्थित रहेंगे।
छावा फिल्म की होगी संसद में स्पेशल स्क्रिनिंग (Chhaava Movie Special Screening In Sansad Bhavan)-
एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म Chhaava भारतीय संसद में गुरूवार को यानि 27 मार्च 2025 को दिखाई जाएगी। स्पेशल स्क्रिनिंग के दौरान संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य फिल्म को देखेंगे।
तो वहीं फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल के साथ-साथ निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के भी मौजूद हने की उम्मीद है। स्क्रीनिंग संसद पुस्तकालय भवन के बालयोगी सभागार में होगी, जिसमें भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को दर्शाने में फिल्म के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म मुगल साम्राज्य के खिलाफ मराठा योद्धा के साहस, बलिदान और नेतृत्व को दर्शाती है। शीर्षक भूमिका में विक्की कौशल के शक्तिशाली प्रदर्शन की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई है। Chhaava Movie ने भारत में लगभग 583.25 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 785.50 करोड़ रूपए तक की कमाई की है। जिससे यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।