Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही को अरमान-अभीरा के खिलाफ भड़काएंगी दादी सा, कियारा बनेंगी विलेन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान और अभीरा का सेरोगेसी ट्रैक चल रहा है, वहीं अब इस ट्रैक को मेकर्स और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए एक नया ड्रामा शुरू करेंगे;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त धमाका होने वाला है, आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जी हां! ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी एक धमाकेदार अपडेट सामने आई है। जैसा कि इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा का सेरोगेसी ट्रैक चल रहा है, वहीं अब इस ट्रैक को मेकर्स और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए एक नया ड्रामा शुरू करेंगे, चलिए बताते हैं।
रूही को भड़काएंगी दादी सा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)
अरमान और अभीरा सेरोगेसी के जरिए अपनी फैमिली को आगे बढ़ा रहें हैं, दिलचस्प बात तो यह है कि रूही अभीरा और अरमान की सेरोगेट मां बनने के लिए तैयार हो गई है, जहां अब तक सच सिर्फ अरमान-अभीरा व रोहित-रूही के बीच था, वहीं अब ये पूरा सच पोद्दार और गोयनका परिवार को भी पता चल जाएगा, दरअसल रूही बेहोश हो जाएगी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर जाया जाएगा और पता चलेगा कि रूही प्रेग्नेंट हैं, साथ ही इस सच का खुलासा भी होगा कि रूही के पेट में जो बच्चा है वो अरमान व अभीरा का है।
हालांकि ये बात अभी तक दादी सा को पता नहीं रहती, लेकिन संजय ये बात दादी सा को बता देता है और दादी सा को जैसे ही इसके बारे में पता चलता है, वे गुस्से में आ जाती हैं। इसके बाद अब दादी सा अरमान व अभीरा से बदला लेने के लिए प्लानिंग करने लग जाती हैं। सबसे पहले वे रूही को भड़काने की कोशिश करतीं हैं, दादी सा रूही के पास आतीं हैं और उसे अरमान व रूही के पुराने रिश्ते के बारे में याद दिलाती हैं, हालांकि रूही दादी सा की बातों का उल्टा जवाब देती है, वह उनके बहकावे में नहीं आती, जिससे दादी सा का प्लान फ्लॉप हो जाता है।
कियारा बनेंगी चारु की दुश्मन (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)
वहीं दूसरी ओर अभीर और चारु के बीच फिर प्यार की शुरुआत हो चुकी है, चारु ने मान लिया है कि वो अभीर से प्यार करती है, वहीं अभीर भी कियारा संग शादी करने के बाद भी चारु को भूल नहीं पाया है, ऐसे में अब जब कियारा को पता चलेगा कि उसका पति अभीर अभी भी चारु के प्यार में है तो वह विलेन बन जाएगी। सुनने में आया है कि अब बहुत ही जल्द सीधी सादी कियारा का विलेन वाला रूप देखने को मिलेगा।