Neha Kakkar Video: नेहा कक्कड़ ने भारत की छवि की खराब भड़के लोग तो लगी रोने देखें वीडियो

Neha Kakkar Controversy: नेहा कंक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने एक कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुँचने की वजह से ट्रोल हो रही है;

Update:2025-03-25 13:42 IST

Neha Kakkar Melbourne Video Viral (Image Credit- Social Media)

Neha Kakkar Controversy: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों विवादों में घिर गई है। जिसके पीछे की वजह बनी है। उनके एक कॉन्सर्ट में देरी से पहुँचना जबसे Neha Kakkar का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है नेटिजन्स उनको ट्रोल करने लगे हैं और भारत का नाम खराब करने का आरोप नेहा कक्कड़ के ऊपर लगा रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

नेहा कक्कड़ पहुँची कॉन्सर्ट में देरी से वीडियो वायरल (Neha Kakkar Melbourne Concert Video Viral)-

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट के लिए तीन घंटे देरी से पहुँचने पर गायिका नेहा कक्कड़ की इंटरनेट पर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में Neha Kakkar रोती हुई और दर्शकों से माफी मांगती हुई नजर आईं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नेहा कक्कड़ कहती हुई नजर आ रही है कि दर्शकों को भरोसा दिला रही हैं कि वह सभी को नचाएंगी। नेहा ने कहा," आप वाकई बहुत प्यारे हैं और धैर्यवान हैं, इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हैं। मुझे इससे नफरत है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में किभी किसी को भी इतना इंतजार नहीं करवाया है।"

Neha Kakkar ने कहा आप इतने दिनों से इंतजार कर रहे हैं। मुझे बहुत खेद है। आप मेरे लिए पूरी दुनिया हैं। आप लोग इतने प्यारे हैं। मैं बहुत चिंतित थी किया होगा। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। लेकिन मैं यह सुनिश्तित करूंगी की आप लोग जो मेरे लिए इतना कीमती समय निकाल कर आए हों, मैं आप सभी को नचाऊं।"


Neha Kakkar का वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे एक यूजर ने लिखा- इंडियन ऑयडल में भी यही नाटक करती है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अरिजीत से कुछ तो सीख लेती बहन सिंगिंग ना सही डेडिकेशन

Tags:    

Similar News