अनुपम के चेहरे पर है मुस्कान, फिर क्यों आए उनकी वजह से मां के आंखों में आंसू?
शिमला: एक्टर अनुपम खेर ने शिमला में घर खरीदकर अपनी मां को उपहार में दिया है। इससे उनकी मां को खुशी का ठिकाना नहीं है। अनुपम ने बताया कि वह हमेशा शिमला में घर खरीदना चाहते थे क्योंकि वहां से उनके बचपन की यादें जुड़ी है। यह खुशखबरी ट्विटर पर अनुपम ने अपने फैंस और फॉलोवर्स के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए दी।
अपनी फीलिंग को शेयर करते हुए उन्होंने वीडियो क्लिप में कहा है, कि उनके पिताजी वन विभाग में क्लर्क थे और उनसब की पूरी जिंदगी सरकारी क्वार्टर और किराए के मकान में गुजरी और कुछ वजहों से वे वहां घर नहीं खरीद पाए।
�
एक्टर ने कहा, उन्हें शिमला आना पड़ा है। वे यहां छोटा सा एक घर खरीदे है जो कि वे अपनी मां को भेंट करना चाहते है। उनकी मां बहुत खुश हैं। कल से उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं। उन्होंने कहा कि यह सबसे सुंदर चीज है जो अब तक उनकी जिंदगी में हुई। काश, उनके पिताजी आज जीवित होते। अनुपम खेर का जन्म साल 1955 में शिमला में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था।