Anupamaa Upcoming: अपनी बेटी को घर से बाहर निकालेगी अनुपमा, राही के साथ होगी बड़ी घटना
Anupamaa Upcoming: अनुपमा के आने वाले एपीसोड और भी धमाकेदार होने वाले हैं, जी हां!;
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है, जी हां! हाई वोल्टेज ड्रामे के वजह से ही अनुपमा सीरियल एक बार फिर TRP की रेस में सबसे आगे चल रहा है। इसी बीच अब अनुपमा के आने वाले एपीसोड और भी धमाकेदार होने वाले हैं, जी हां! शो में मेकर्स एक बाद ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहें हैं, जिसका खुलासा हो गया है, आइए बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में अब क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।
अनुपमा जाएगी जेल (Anupama Major Twist)
अनुपमा सीरियल में आने वाले एपीसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को जेल जाना पड़ेगा, क्योंकि राही ने खाना बनाने का कॉन्ट्रैक्ट लिया था, हालांकि राही का खाना खाने की वजह से लोग बीमार हो गए, इस वजह से पुलिस शाह परिवार के घर आ पहुंचीं है। पुलिस राही को गिरफ्तार करने ही वाली थी कि अनुपमा ने वहां पहुंच जाती है और सारी जिम्मेदारी अपने सिर ले लेती है, अनुपमा कहती है कि वो इसकी मालकिन है, इस वजह से उसे गिरफ्तार होना चाहिए। अनुपमा को पुलिस ले जाती है, वहीं अनु के जेल जाते ही पूरे घरवाले राही को कोसने लग जाते हैं, उसे घर से बाहर निकालने लगते हैं।
राही होगी बेहोश (Anupamaa Aaj Ka Episode)
शाह परिवार से जब राही को ताने मिलते हैं तो उस दौरान प्रेम उसका साथ देता है। बाद में प्रेम राही के सामने अनुपमा की कई अच्छाइयों को बताता है, जिसे सुन राही हैरान रह जाती है। वहीं अंश अनुपमा को जेल से रिहा कराकर घर वापस लाएगा, अनुपमा को घर में देख पूरा शाह परिवार खुश हो जाता है, वहीं राही भी अनुपमा से मिलने आती है, लेकिन माही उसे रोकती है, अनुपमा सीधे अपने कमरे में जाती है और दरवाजा बंद कर अपनी मां को याद कर रोने लग जाती है, तभी राही दरवाजे के बाहर से अनुपमा को मां कहकर पुकारती है और एक गाना गाने लग जाती है। राही एक गाना सुन अनुपमा शॉक्ड हो जाती है, वह जैसे ही दरवाजा खोलती है राही बेहोश होकर, उसके ऊपर गिर पड़ती है। राही को इस हालत में देख अनुपमा परेशान हो उठती है।