Anupama New Entry: अनुपमा में होगी न्यू एंट्री, जबरदस्त ट्विस्ट लाएगा नया किरदार
Anupamaa New Entry: सुनने में आ रहा है कि अनुपमा सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है, आइए बताते हैं।;
Anupamaa Serila New Entry: अनुपमा सीरियल अपने नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए दर्शको का मनोरंजन कर रहा है, यह शो पिछले 4 से अधिक सालों से देश की जनता का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है, जी हां! तभी तो TRP में भी नंबर वन पायदान पर भी है। अनुपमा की कहानी में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है, अनुपमा अपनी दोनों बेटियों के बीच बुरी तरह फंस गई है, वहीं इसी बीच सुनने में आ रहा है कि अनुपमा सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है, आइए बताते हैं।
अनुपमा में होगी नई एंट्री (Anupamaa New Entry)
अनुपमा सीरियल इन दिनों लगातार खबरों में हैं, कभी अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से, तो कभी अपनी बेहतरीन स्टोरी लाइन की वजह से। बता दें कि बहुत ही जल्द पूरे परिवार के सामने सच आने वाला है कि प्रेम माही से नहीं, बल्कि राही से प्यार करता है। वहीं राही भी सभी घरवालों के सामने बोल देगी कि वह भी प्रेम से प्यार करती है, इसके बाद माही तो पागल हो जाती है। इन सब ड्रामे के बीच और अधिक ड्रामा करने के लिए शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जिसका खुलासा हो चुका है।
अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक जिस अदाकारा की शो में नई एंट्री होने वालीं हैं, उनका नाम झलक देसाई है। जी हां! झलक देसाई अनुपमा का हिस्सा बनने से पहले कई और टीवी के पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकीं हैं, जिनमें से एक राधाकृष्ण भी है। खबर है कि झलक देसाई की एंट्री अनुपमा सीरियल में बहुत जल्द होगी और अपने साथ वे अनुपमा सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आएंगी। फिलहाल अब देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर झलक देसाई अपने साथ क्या नई कहानी और ड्रामा शो में लेकर आएंगी, अनुपमा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।