Anupamaa Maha Twist: मोहित की एंट्री से ख्याति का खुलेगा गहरा राज, उधर राघव का सच भी आएगा बाहर
Anupamaa Maha Twist: मोहित और राघव का सच कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाला है, आइए बताते हैं।;
Anupamaa Upcoming Spoiler
Anupamaa Upcoming Maha Twist: स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा फिर से नंबर वन पर पहुंच गया है, जी हां! कहानी में एक साथ इतने सारे ट्विस्ट आए कि कि दर्शक एक बार फिर इस शो के फैन बन गए और यही वजह है कि TRP एक बार फिर नंबर वन पर पहुंच गई है। अनुपमा सीरियल में इन दिनों आप देख रहें हैं कि कैदी राघव की एंट्री ने कहानी में ट्विस्ट ला दिया है, राघव का कुछ गहरा अतीत है, जो अब तक सामने नहीं आया है, वहीं दूसरी ओर एक अन्य किरदार की एंट्री हुई है, जिसका नाम मोहित है। मोहित और राघव का सच कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाला है, आइए बताते हैं।
अनुपमा अपकमिंग महा ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Spoiler)
अनुपमा सीरियल में मोहित की एंट्री हुई है, जहां अब तक कयास लग रहा था कि मोहित का कनेक्शन राही से होगा, वहीं अब अपडेट सामने आया है कि मोहित का कनेक्शन ख्याति से होने वाला है। जी हां! मोहित राही को गुंडों से बचाता है, जिसकी वजह से उसे चोट लग जाती है, इस वजह से प्रेम और राही उसे अपने घर लेकर आते हैं। मोहित जैसे ही कोठारी निवास पहुंचता है, ख्याति उसे देख शॉक्ड हो जाती है, और जैसे ही वह बताता है कि वह कहां से आया है, उस जगह का नाम सुन ही ख्याति के होश उड़ जाते हैं, अब देखना होगा कि ख्याति रोहित से जुड़ा अपने अंदर कौन सा राज छिपाए हुए है।
राघव का सच आएगा बाहर (Anupamaa Today Episode)
दूसरी ओर राघव जेल से बाहर आ चुका है, राघव जेल से बाहर आकर सुसाइड करने जाता है, लेकिन अनुपमा उसे बचाती है, और अपने साथ अपनी गली में लेकर आती है। लेकिन राघव को वहां देख सभी मोहल्ले वाले उस पर अटैक कर देते हैं, जिसके बाद अनुपमा एक बार फिर उसे बचाती है। वहीं राही उसे सलाह देती है कि वो राघव से दूर रहे, इतने में प्रेम के पास पुलिस स्टेशन से कॉल आता है और उसे पता चलता है कि राही पर अटैक करने वाले का पता चल चुका है, प्रेम फौरन दौड़कर पुलिस स्टेशन पहुंचेगा और जहां उसे पता चलेगा कि राही पर जिसने अटैक किया वह कोई और नहीं, बल्कि राघव हो है, यह जान प्रेम हैरान हो जायेगा। अब देखना होगा कि जब अनुपमा को राघव के बारे में ये पता चलेगा तो उसका क्या रिएक्शन होगा।