Jannat Zubair Video: जन्नत जुबैर ने मक्का पहुंच कर दिया कुछ ऐसा, फैंस ने उड़ाया मजाक
Jannat Zubair Rahmani Viral Video: अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से फैंस ही इनके दुश्मन बन बैठे हैं, आइए विस्तार से बताते हैं।;
Jannat Zubair Rahmani Viral Video
Jannat Zubair Video: अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी का नाम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि जन्नत टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी अदाकारा हैं, उन्होंने बहुत ही कम उम्र में टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था और आज के समय में उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बना ली है। याद दिला दें कि पिछले हफ्ते ही जन्नत को लेकर खबरें आईं कि एक्ट्रेस का उनके कथित बॉयफ्रेंड मिस्टर फ़ैजू संग ब्रेकअप हो गया, इस खबर से फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया। वहीं अब इसी बीच एक बार फिर जन्नत सुर्खियों में आ चुकीं हैं, लेकिन इस बार जन्नत ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से फैंस ही इनके दुश्मन बन बैठे हैं, आइए विस्तार से बताते हैं।
जन्नत जुबैर का वायरल वीडियो (Jannat Zubair Rahmani Viral Video)
जन्नत जुबैर रहमानी रमजान के पाक महीने में मक्का पहुंचीं हुईं हैं, जी हां! उनके साथ उनकी खास एक्ट्रेस दोस्त रीम शेख और जन्नत की मां भी मक्का मदीना उमराह करने गई हुईं हैं। जब ये उमराह के लिए मक्का रवाना हो रहे थे तो इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। वहीं अब मक्का मदीना से भी जन्नत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि मुस्लिम फैंस जन्नत को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
मक्का मदीना से जन्नत जुबैर का जो वीडियो सुर्खियों में आया है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में एक्ट्रेस मेकअप किए हुए नजर आ रहीं हैं, जी हां! उन्होंने बहुत ही ज्यादा मेकअप किया है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने जन्नत के लिया लिखा, "इतना मेकअप करके मदीना में।" दूसरे ने लिखा, "इस जगह भी मेकअप करके गई है।" तीसरे ने लिखा, "उमराह सऊदी में और नाचना इंडिया में.. वाह जी वाह।" चौथे ने लिखा, "फुल मेकअप और आइलैशेज लगा के बैठी है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "फुल मेकअप करने नमाज पढ़ते हैं ये लोग।" एक फैन ने जन्नत के मेकअप पर कमेंट किया, "बहन वहां कोई शूटिंग चल रही है क्या, कब सुधरोगी।" ऐसे ही तमाम सोशल मीडिया हैंडल ने जन्नत के मेकअप का मजाक उड़ाते नजर आ रहें हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें