Hera Pheri 3 पर आया बड़ा अपडेट फिल्म में हुई Shahrukh Khan की एंट्री निभाएंगे ये रोल
Hera Pheri 3 Shahrukh Khan: हेरा फेरी 3 के 25 साल पूरे हो जाने पर फिल्म पर आया खुश कर देने वाला अपडेट;
Hera Pheri 3 Cast Shahrukh Khan Role (Image Credit-Social Media)
Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी फ्रैंचाइजी की अबतक दो किस्ते आ चुकी हैं। जिसमें दोनों किस्ते बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं। अब जाकर हेरा फेरी के तीसरे किस्त को लेकर हर रोज अपडेट आता रहता है। दर्शकों को Hera Pheri 3 का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के 25वें साल पूरे हो जाने पर फिल्म पर आया अपडेट
हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे शाहरूख खान (Shahrukh Khan In Hera Pheri 3 Cast)-
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार हेरा फेरी 3 में शाहरूख खान नजर आ सकते हैं। वो फिल्म में कबीरा के बॉस का किरदार प्ले कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है।
हेरा फेरी 3 पर काम शुरू होगा (Hera Pheri 3 Shooting Start Date)-
हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी बता दे कि फिल्म को 25 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर अपडेट आया है कि Hera Pheri 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी। जिससे क्लियर होता है कि फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आ जाएगी।
एक बार फिर से दर्शकों को Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी देखने को मिलेगी। तो वहीं फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया जाएगा। जोकि इस समय अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं।
हेरा फेरी के 25 साल पूरे होने पर निर्देशक प्रियदर्शन ने बताया कि Hera Pheri फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का कितना हिस्सा है। मैंने मूल फिल्म का लगभग तीस प्रतिशत हिस्सा बदला, जिसमें सेंटिग और कई दृश्य शामिल हैं। मैं कभी नहीं चाहता था कि हेरा फेरी में इतने सारे गाने हो। वास्तव में फिल्म के दो गाने तो मैंने शूट ही नहीं किए थे। जब मैंने उन्हें पहली बार फाइनल कट में देखा, तो मैं चौंक गया। जब उन्हें जोड़ा गया, तब मैं संपादन का काम पूरा कर चुका था। जब मैंने अपने निर्माता से पूछा कि उन्हें गाने जोड़ने की जरूरत क्यों महसूस हुई, तो उन्होंने कहा कि फिल्म में चमक की कमी है। मैनें उनसे हस्तक्षेप न करने का अनुरोध किया, लेकिन वे अड़े रहे। मामला मेरे हाथ से बाहर था।