Sikandar Collection Day 4: खराब कहानी के बाद भी सलमान खान की सिंकदर ने की बंपर कमाई जाने कलेक्शन

Sikandar Box Office Collection Day 4: सलमान खान की फिल्म सिंकदर ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन जानिए;

Update:2025-04-02 17:21 IST

Sikandar Collection Day 4 (Image Credit- Social Media)

Sikandar Collection Day 4: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिंकदर फिल्म (Sikandar Movie) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। आज फिल्म को रिलीज हुए कुल 4 दिन का समय हो चुके है। फिल्म को देखने के बाद क्रिटिक्स ने इस फिल्म को रिव्यू अच्छा तो नहीं दिया है। तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के हाथों निराशा हाथ लगी है। Sikandar ने मंगलवार को कलेक्शन में अच्छी पकड़ दिखाई है। भारत में ईद की छुट्टी होने की वजह से फिल्म को फायदा मिला है। चलिए जानते हैं सिंकदर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे (Sikandar Day 4 Collection) दिन कितना कलेक्शन किया है।

सिंकदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 (Sikandar Box Office Collection Day 4)-

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एआर मुरूगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म ने मंगलवार को 19.00 करोड़ रूपए से 21.00  करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया है। जो उद्योग और व्यापार से सामान्य उम्मीदों से बेहतर है। सिंकदर की 3-दिवसीय ओपनिंग वीकेंड की कुल कमाई 72 करोड़ रूपए के आसपास है और मंगलवार की पकड़ से फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रविवार को Sikandar Movie ने 25.00 करोड़ रूपए, सोमवार को 27.00 करोड़ रूपए और मंगलवार को 20.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

तो वहीं यदि सिंकदर मूवी के बुधवार के कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। बाकी दिनों की तुलना में Sikandar Movie की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। तो वहीं साजिद नाडियाडवाला द्वारा शेयर किए गए कलेक्शन के अनुसार सलमान खान की फिल्म सिंकदर ने वर्ल्डवाइड 141.15 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। 


Sikandar Movie शतक लगाने के लिए तैयार है हालांकि अब सलमान खान के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने और उसे नया रूप देने का समय आ चुका है। क्योंकि 100 करोड़ का आकड़ा क्रॉस करना सलमान खान (Salman Khan) की किसी फिल्म के अब बड़ी बात नहीं है।  

Tags:    

Similar News