Salman Khan और Sanjay Dutt की फिल्म का टाइटल रखा गया Ganga Ram, जाने कब होगी रिलीज

Salman Khan Sanjay Dutt Movie: सलमान खान और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म का टाइटल अनॉउंस, जाने फिल्म से जुड़े अन्य अपडेट;

Update:2025-04-02 12:48 IST

Salman Khan Sanjay Dutt Movie Title Ganga Ram (Image Credit-Social Media)

Salman Khan Sanjay Dutt Movie Title:  सलमान खान और संजय दत्त दोनों ने स्वतंत्र रूप से पुष्टि की है कि वे एक देहाती एक्शन फिल्म पर साथ आ रहे हैं। जिसके बाद से दोनों के फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे। तो वहीं अब जाकर फिल्म के टाइटल का अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी 

संजय दत्त और सलमान खान की फिल्म के टाइटल का हुआ अनॉउंटमेंट (Sanjay Dutt Salman Khan Movie Title)-

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार Salman Khan और Sanjay Dutt एक देहाती एक्शन फिल्म के साथ आ रहे हैं। जिसका टाइटल Ganga Ram रखा गया है। इस फिल्म में दोनों लीड भूमिकाओं में हैं। यह सलमान खान और उनकी एसकेएफ टीम द्वारा इन-हाउस विकसित की गई फिल्म है। और कोई एक्शन सेट-अप में ओजी को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए बहुत उत्साहित है। जब सलमान खान की टीम ने संजय को ेक लाइन बताई, तो वह भी दो-हीरो वाली फिल्म में Salman Khan के साथ साझेदारी करने और हाथ मिलाने के लिए बहुत-ही उत्साहित थे। 

इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक कृृष अहीर करेंगे, जो पिछले 5 सालों में Salman Khan द्वारा निर्मित कई फिल्मों में सहयोगी रहे हैं। Ganga Ram का उद्देश्य पहले से कहीं ज्यादा दर्शकों को बड़े पर्दे पर लाना है क्योंकि इसमें दो दिग्गजों- Salman Khan और Sanjay Dutt को एक साथ दिखाया जाएगा। कहानी मर्दाना तत्वों से भरी हुई है और दोनों में अल्फा पुरूष की विशेषताएँ हैं। 

सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म गंगा राम कब रिलीज होगी (Salman Khan Sanjay Dutt Movie Ganga Ram Release Date)-

गंगा राम की शूटिंग जून और जुलाई 2025 के आसपास शुरू होने वाली है। इसका निर्माण एसकेएफ द्वारा किया जाएगा। हालांकि सलमान खान और उनकी टीम किसी अन्य स्टूडियो के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रही हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खर्च भरपूर हो और दृश्यों पर कोई समझौता न हो। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी तक किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। 

Tags:    

Similar News