Avengers Doomsday में नजर आएंगे Shahrukh Khan सेट से लीक हुई तस्वीरें देखें

Avengers Doomsday Cast: एवेंजर्स डूम्सडे के सेट से लीक हुई शाहरूख खान की तस्वीरें क्या फिल्म में आएंगे नजर;

Update:2025-04-02 14:20 IST

Avengers Doomsday Shahrukh Khan Photos Leak On Social Media (Image Credit- Social Media)

Avengers Doomsday Update: एवेंजर्स एंड गेम के बाद दर्शकों को लगा कि अब ऐवेंजर्स की आखिरी सीरीज है लेकिन ये एवेंजर्स की ये आखिरी सीरीज है और अब आयर्न मैन का किरदार उनको दुबारा देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन MCU ने Avengers Doomsday के बारे में अनॉउंस करके दर्शकों को एक नया सरप्राइज दे दिया है। तो वहीं इसके साथ ही दर्शकों को पता चला कि Robert Downey Jr यानि Iron Man की वापसी होगी। लेकिन इस बार उनका किरदार कुछ और होगा। तो वहीं अब सेट से अब कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं कहा जा रहा है कि Avengers Doomsday में Shahrukh Khan नजर आएंगे। 

एवेंजर्स डूम्सडे के सेट से लीक हुई शाहरूख खान की तस्वीरें (Shahrukh Khan Photos Leak On Avengers Doomsday Set)-

MCU के इतने सालों में इतने सफल होने का कारण यह है कि यह साझा ब्रह्मांड कॉमिक बुक स्त्रोत सामग्री पर बहुत अधिक निर्भर करता है। ये फिल्में आमतौर पर किसी एक कॉमिक का सीधा रूपांतरण नहीं होती हैं लेकिन वे हमेशा प्रतिष्ठित कहानियों और रन पर आधारित होती हैं और उस क्लासिक सामग्री को व्यापक दर्शकों तक पहुँचाती हैं। Avengers Doomsday और एवेंजर्स सीक्रेट वॉर्स कोई अपवाद नहीं होंगे। ये आने वाली फिल्में मूल 1984 क्रॉसओवर मार्वल सुपर हीरोज सीक्रेट वॉर्स और 2015 की सीक्रेट वॉर्स दोनों से प्रेरित हैं। 


तो वहीं Avengers Doomsday को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि Shahrukh Khan Avengers Doomsday के सेट पर नजर आएं हैं। रिपोर्ट कि मानें तो शाहरूख खान Avengers Doomsday में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है। 

एवेंजर्स डूम्सडे कब रिलीज होगी (Avengers Doomsday Release Date In Hindi)-

एवेंजर्स डूम्सडे के लिए दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पडे़गा। फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई 2026 को रिलीज होगी। 


Tags:    

Similar News