Val Kilmer net worth: हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का निधन, जानिए उनकी संपत्ति व फैमिली के बारे में

Hollywood Actor Val Kilmer: जाने माने अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया है।;

Update:2025-04-02 13:17 IST

Hollywood Actor Val Kilmer 

Val Kilmer net worth: हॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय मातम छाया हुआ है, जी हां! दरअसल हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस का दिल टूट गया है। दरअसल जाने माने अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया है। बता दें कि वैल किल्मर के फैंस दुनिया भर के कोने-कोने में मौजूद हैं, वे अपने बैटमैन के किरदार के लिए काफी मशहूर थे, ऐसे में अब उनके निधन की खबर सुन दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस सदमे में चले गए हैं। वहीं बता दें कि वैल किल्मर 90 दशक के सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक थे, आज के समय में उनकी नेटवर्थ सुन आपके होश उड़ जाएंगे।

वैल किल्मर की टोटल नेटवर्थ (Val Kilmer Net Worth)

बैटमैन फेम वैल किल्मर ने 65 वर्ष की उम्र में लॉस एंजिल्स में 1 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहा, उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने ही कंफर्म की है। बताया जा रहा है कि वैल किल्मर का निधन निमोनिया जैसी बीमारी की वजह से हुआ, वैसे तो 2014 में उन्हें कैंसर भी हुआ था, लेकिन वे कैंसर से रिकवर हो गए थे, लेकिन निमोनिया ने उनकी जान ले ली।


वैल किल्मर ने हॉलीवुड जगत में अपनी बहुत ही खास पहचान बना ली थी, उन्होंने 1984 में आई फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, इसके बाद उन्होंने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्में दीं। वहीं उन्हें बैटमैन और द डोर्स जैसी फिल्मों की वजह से दुनिया भर में पहचान मिली। अब यदि आपको वैल किल्मर के नेटवर्थ के बारे में बताएं तो उनकी नेटवर्थ 25 मिलियन थी, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कहा जा रहा है कि 2025 में उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन हो गई थी।

वैल किल्मर निजी जिंदगी (Val Kilmer Wife And Children)

वैल किल्मर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1988 में अपनी को-एक्ट्रेस जोआन व्हाले से शादी की थी। वैल किल्मर और जोआन व्हाले के दो बच्चे, मर्सिडीज और जैक किल्मर हैं।

Tags:    

Similar News