Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही होगी लापता, शो में होगी एक नई एंट्री

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है|;

Update:2025-04-02 14:26 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों दिल दहला देने वाला ट्रैक चल रहा है, जहां अभी तक शो में सब खुशियां मना रहे थे, वहीं अब सबकी खुशियां मातम में बदल गईं हैं। गणगौर पूजा में पूरा पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार एक साथ खुशियां मना रहा था, खूब नाच गाना हुआ लेकिन एक घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया, वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शो में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, चलिए बताते हैं कि अब इस शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इतना बड़ा ट्विस्ट आया है, जिसकी वजह से इस शो ने TRP की रेस में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। बता दें कि शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि अरमान, रोहित और शिवानी तीनों ही अस्पताल में एडमिट हैं, हालांकि अब रोहित और शिवानी की मौत होने वाली है, जिसकी वजह से पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, रूही तो मानों अपना होश खो बैठी है। विद्या, दादी सा के साथ ही सभी घरवालों को भी गहरा सदमा लगा है। वहीं जब अंतिम संस्कार के बाद सब घर वापस आते हैं तो उन्हें अहसास होता है कि रूही घर में नहीं है, जी हां! रूही लापता हो गई है, इसकी वजह से घरवालों की टेंशन बढ़ जाती है, वे रूही की ढूंढने लग जाते हैं, वहीं यह भी टेंशन उन्हें होने लग जाती है कि रूही कुछ कर न ले। फिलहाल देखना होगा कि अरमान और अभीरा रूही को कैसे ढूंढते हैं, और अब रूही की कहानी को मेकर्स किस दिशा में मोड़ेंगे।


ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)

वहीं इसी बीच अब ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है, दरअसल सुनने में आया है कि शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जी हां! इस नई एंट्री के बारे में सुन दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल कहा जा रहा है कि अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एंट्री करने वालीं हैं, टीवी गलियारों में ये खबर तेजी से वायरल हो रही है, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, क्योंकि रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल में नजर आ रहीं हैं, और यकीनन रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल छोड़ेगी नहीं, क्योंकि अनुपमा शो में वे लीड रोल निभा रहीं हैं, तो ऐसे में रूपाली गांगुली की ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एंट्री की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा।

Tags:    

Similar News