Abir Gulaal Film: फवाद खान-वाणी कपूर की अबीर गुलाल का टीजर आउट, जानिए कब होगी रिलीज

Abir Gulaal Film: फवाद खान "अबीर गुलाल" नामक फिल्म से अपना कमबैक कर रहें हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आने वालीं हैं।;

Update:2025-04-01 12:06 IST

Abir Gulaal Film

Abir Gulaal Film Teaser: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान बहुत ही जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं, जी हां! पिछले काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में खबरें थीं कि फवाद खान हिंदी फिल्मों में वापसी करने वाले हैं, वहीं अब जाकर उनकी हिंदी फिल्म का ऑफिशियल ऐलान करने के साथ ही टीजर भी जारी कर दिया गया है और रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। चलिए आपको फवाद खान की इस अपकमिंग हिंदी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं।

फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल (Fawad Khan Vaani Kapoor Film Abir Gulaal)

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जी हां! वे हिंदी की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, वहीं अब एक बार फिर वे अपना कमबैक करने को तैयार हैं। फवाद खान "अबीर गुलाल" नामक फिल्म से अपना कमबैक कर रहें हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आने वालीं हैं। फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।


मेकर्स ने वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल का टीजर जारी किया, जो बहुत ही रोमांटिक है। टीजर में वाणी कपूर और फवाद एक कार में बैठे हुए हैं, वहीं फवाद कार में बैठकर कुछ न कहो गाना गुनगुना रहें हैं, पास में बैठी वाणी कपूर बड़े ही प्यार से सुन रहीं हैं। इस खूबसूरत से टीजर को जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन के जरिए बताया कि फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Full View

अबीर गुलाल फिल्म रिलीज डेट (Abir Gulaal Film Release Date)

वाणी कपूर और फवाद खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, ऐसे में दर्शक अबीर गुलाल फिल्म में उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए बहुत अधिक उत्साहित हैं। अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस बागड़ी द्वारा किया गया है, वहीं फिल्म को विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Tags:    

Similar News