First Copy Teaser: मुनव्वर की फर्स्ट कॉपी का धांसू टीजर, जानिए कब होगी रिलीज
Munawar Faruqui First Copy Teaser: मुनव्वर फारुकी की मच अवेटेड वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी का एक धांसू टीजर आज रिलीज हो गया है|;
Munawar Faruqui Debut Web Series First Copy
Munawar Faruqui Web Series First Copy: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आए दिन खबरों में रहते हैं और अब एक बार फिर उनकी खूब चर्चा हो रही है, जी हां! हालांकि इस बार मुनव्वर फारुकी एक खास वजह से लाइमलाइट में आ चुके हैं, दरअसल उनकी डेब्यू वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी से जुड़ा नया अपडेट सामने आ चुका है। बता दें कि मुनव्वर फारुकी की मच अवेटेड वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी का एक धांसू टीजर आज रिलीज हो गया है, साथ ही यह भी रिवील कर दिया गया है कि सीरीज कब ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जाएगी, आइए जानते हैं।
फर्स्ट कॉपी का टीजर रिलीज (First Copy Teaser Out Now)
मुनव्वर फारुकी की अपकमिंग वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो बहुत ही दिलचस्प लग रहा है। मुनव्वर ने खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज के टीजर को शेयर किया है, टीजर शेयर करते हुए मुनव्वर ने कैप्शन में लिखा, "माल नकली है, पर आरिफ का स्वैग बिल्कुल असली है, फर्स्ट कॉपी जून महीने में अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम करेगी।"
वहीं फर्स्ट कॉपी के टीजर की बात करें तो इसमें सभी मुख्य किरदारों की झलक देखने को मिल रही है, मुनव्वर की एक्टिंग काफी दमदार लग रही है। वेब सीरीज की कहानी फिल्म पायरेसी के धंधे पर आधारित होगी, जो कि आज कल धुआंधार हो रहा है।
कब रिलीज होगी फर्स्ट कॉपी (First Copy Web Series On Which OTT)
मुन्नवर फारुकी की फर्स्ट कॉपी का टीजर देख दर्शक उत्साहित हो उठे हैं, वहीं टीजर को बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारी के लिए बताते चलें कि मुनव्वर फारुकी के साथ इस वेब सीरीज में अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा, आशी सिंह, गुलशन ग्रोवर और साकिब आयूब जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। ये वेब सीरीज जून महीने में रिलीज की जायेगी, लेकिन अब तक डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस वेब सीरीज को देखने के लिए दर्शकों को एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इसे दर्शक अमेजन और MX प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे।