Shraddha Arya Twins Name: श्रद्धा आर्या ने अपने ट्विंस का रखा बेहद प्यारा नाम, चेहरा भी किया रिवील
Shraddha Arya Twins Name: श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए नाम से भी पर्दा उठा दिया है।;
Shraddha Arya Twins Name
Shraddha Arya Twins Name: टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना श्रद्धा आर्या इस समय अपना पूरा ध्यान अपने बच्चों पर दे रहीं हैं, जी हां! श्रद्धा आर्या अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रहीं हैं, पिछले साल ही उन्होंने जुड़वा बच्चों एक बेबी गर्ल और एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। श्रद्धा आर्या के ट्विंस चार महीने के हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक्ट्रेस ने ना तो अपने बेबीज़ का चेहरा रिवील किया और ना ही ये बताया कि उन्होंने अपने बेबीज़ का नाम क्या रखा है, हालांकि अब जाकर श्रद्धा आर्या ने अपने जुड़वा बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए नाम से भी पर्दा उठा दिया है।
श्रद्धा आर्या ने ट्विंस का रखा ये खूबसूरत नाम (Shraddha Arya Twins Babies Name Revealed)
श्रद्धा आर्या के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस कब अपने ट्विंस बेबीज़ का चेहरा दिखाएंगी, वे अपने बेबीज़ की तस्वीरें तो शेयर करतीं थीं, लेकिन चेहरे पर स्टीकर लगा दिया करतीं थीं, हालांकि अब श्रद्धा आर्या ने थोड़ी देर पहले ही अपने ट्विंस की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके नाम का भी खुलासा कर दिया है।
श्रद्धा आर्या ने अपने ट्विंस की कुछ तस्वीरें शेयर की, हालांकि ये तस्वीरें Ghibli ट्रेंड में कन्वर्ट हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने बताया कि मिलिए हमारे दो छोटे शैतान से शौर्य और सिया। श्रद्धा ने अपने बेबी बॉय का नाम शौर्य रखा है, जबकि बेबी गर्ल का नाम सिया रखा है। श्रद्धा आर्या के इस पोस्ट पर फैंस धड़ल्ले से प्यार लुटा रहें हैं, सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि टीवी जगत के सितारे भी श्रद्धा और बेबीज़ को प्यार दे रहें हैं।
पिछले साल दिसंबर में बनीं थीं मां (Shraddha Kapoor Twins Babies Photos)
श्रद्धा आर्या को देश भर में पहचान कुंडली भाग्य सीरियल की वजह से मिली, उन्हें आज भी उनके फैंस प्रीता के नाम से जानते हैं। बताते चलें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को राहुल नागल से शादी की थी, शादी के तीन साल बाद यानी कि 2024 में 3 दिसंबर को श्रद्धा आर्या ने ट्विंस की जन्म दिया और अब वे टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपना पूरा समय अपने बच्चों के साथ बिता रहीं हैं।