Krrish 4 Heroine: ऋतिक रोशन की कृष 4 में होंगी कौन सी हसीना, चल गया पता

Krrish 4 Cast Update: कृष 4 की चर्चा के बीच अब यह भी अपडेट सामने आने लगा है कि कृष 4 में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी|;

Update:2025-04-01 12:47 IST

Krrish 4 Cast Update

Krrish 4 Heroine: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म कृष 4 को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, पिछले दिनों ही कृष 4 मूवी का ऑफिशियल ऐलान किया गया और साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कृष 4 को अभिनेता ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट करेंगे। कृष 4 की चर्चा के बीच अब यह भी अपडेट सामने आने लगा है कि कृष 4 में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, जी हां! सोशल मीडिया पर दो हीरोइनों के नामों पर मुहर लग रही है, आइए जानते हैं कि वे कौन हैं।

कृष 4 में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस (Krrish 4 Heroine Name)

कृष 4 फिल्म का जब से ऑफिशियल ऐलान हुआ है, तभी से फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि अब जाकर ऑफिशियल ऐलान के बाद फैंस को यकीन हो गया है कि कृष 4 बन रही है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल जो दर्शकों के मन में चल रहा है कि कृष 4 में कौन सी अदाकारा को कास्ट किया जाएगा, वैसे तो अब तक कई एक्ट्रेसेज के नाम को लेकर अफवाहें उड़ी चुकीं हैं, लेकिन अब दो एक्ट्रेसेज के नामों पर पक्की मुहर लगती नजर आ रही है। जी हां!


कहा जा रहा है कि कृष 4 में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा नजर आएंगी, प्रीति जिंटा के साथ ही बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही को भी फिल्म के लिए कास्ट किया गया है। सुनने में तो यह भी आया है कि प्रीति जिंटा फिल्म कोई मिल गया के अपने किरदार निशा को ही रिपीट करते नजर आ सकतीं हैं, लेकिन अभी साफ तौर पर कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। फिलहाल नोरा फतेही और प्रीति जिंटा का नाम सुन फैंस के चेहरे पर हंसी खिल उठी है।

Full View

ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे कृष 4 (Krrish 4 Release Date)

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं और अब उनके फैंस उन्हें डायरेक्शन करते हुए भी देखेंगे। अपनी हिट फ्रेंचाइजी कृष के चौथे पार्ट को ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट करेंगे, इस तरह से वे इस फिल्म के जरिए अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करेंगे। वहीं राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा इस फिल्म का निर्माण कर रहें हैं। फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर अभी काम चल रहा है, खबरें हैं कि 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और फिर 2027 में ये फिल्म थिएटरों में धमाल मचा सकती है।

Tags:    

Similar News