Anupamaa Upcoming: प्रेम-राही की पहली होली, अनुपमा के उड़ेंगे होश
Anupamaa Upcoming Episode Update: अनुपमा सीरियल में होली पर काफी ज्यादा हंगामा होने वाला है, आइए बताते हैं।;
Anupamaa Upcoming Episode Update
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो अनुपमा सीरियल में में नया ट्रैक शुरू हो चुका है, अनुपमा को जेल से कैदियों के लिए खाना बनाने का ऑफर आता है और अनुपमा उस ऑफर को एक्सेप्ट भी कर लेती है, वहीं अब अनुपमा के इस नए सफर में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर प्रेम और राही की शादी हो चुकी है और कोठारी परिवार में छोटे छोटे कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं अब अनुपमा सीरियल में होली पर काफी ज्यादा हंगामा होने वाला है, आइए बताते हैं।
अनुपमा सीरियल अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Episode Update)
अनुपमा सीरियल में अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि कोठारी निवास में छोटे छोटे कई सारे ड्रामे होंगे, राही जैसे ही कोठारी निवास में पहुंचीं, उसी दिन ही कई सारे ड्रामे हुए, दरअसल हुआ यूं कि राही की मुंह दिखाई की रस्म रखी गई थी, लेकिन राही इतना थक गई थी कि प्रेम ने उसे मुंह दिखाई की रस्म में जाने से मना कर दिया, जिसकी वजह से घर आई औरतें ताना मारते हुए चली गईं, उनके जाने के बाद मोटी बा ने खूब भड़ास निकाली। वहीं अब शादी के बाद प्रेम और राही की पहली होली होने जा रही है, जी हां! शूटिंग के सेट से तस्वीरें सामने आ चुकीं हैं, जिसमें होली की झलक देखने को मिल रही है।
अनुपमा सीरियल के सेट से सामने आई तस्वीरों के बारे में आपको बताएं तो इन तस्वीरों में प्रेम कृष्ण और राही राधा बनीं नजर आ रहें हैं, यानी कि इस बार प्रेम और राही राधा और कृष्ण बन होली खेलेंगे। प्रेम और राही को राधा और कृष्ण के रूप में देख दर्शक इस ट्रैक के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।
होली पर अनुपमा के उड़ेंगे होश (Anupamaa Big Update)
इसी के साथ अनुपमा सीरियल में होली पर एक और धमाका होगा, दरअसल जेल में अनुपमा को एक कैदी पकड़कर रंग लगाएगा, जिससे अनुपमा घबरा जाएगी। जी हां! अनुपमा जेल में होली के दिन कैदियों के लिए खाना बनाने जाएगी, लेकिन तभी एक कैदी अनुपमा को जबरदस्ती रंग लगाएगा, यह देख अनुपमा परेशान हो जाएगी। बता दें कि आने वाले समय में दर्शक देखेंगे कि इस कैदी से अनुपमा का कोई पुराना रिश्ता होगा।