Sikandar Movie Poster: सलमान खान ने होली पर दिया सरप्राइज़, जारी किया धांसू पोस्टर

Sikandar Movie Poster: सलमान खान ने होली के दिन अपने फैंस को बेहतरीन सरप्राइज़ दिया है|;

Update:2025-03-15 11:56 IST

Sikandar Movie Poster

Sikandar Movie Poster: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर मूवी (Sikandar Movie) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते बचे हुए हैं, दर्शकों ने उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिया है, वहीं सिकंदर के मेकर्स भी दर्शकों को उत्साहित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं, वे सिकंदर मूवी से जुड़ा कुछ न कुछ नया अपडेट शेयर कर रहें हैं, जिसकी वजह से फैंस और दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। वहीं अब फिर होली (Holi 2025) पर फैंस को धमाकेदार सरप्राइज़ मिला है, आइए बताते हैं।

सिकंदर का नया पोस्टर (Sikandar New Movie Poster)

सलमान खान ने होली के दिन अपने फैंस को बेहतरीन सरप्राइज़ दिया है, जी हां l! उन्होंने सिकंदर मूवी का नया पोस्टर रिवील कर अपने चाहने वालों को होली की शुभकामनाएं दी। सिकंदर मूवी का नया पोस्टर (Sikandar Movie New Poster) बेहद धमाकेदार है, पोस्टर रिवील करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी होली! मिलते हैं ईद पर।" सलमान खान द्वारा शेयर किए गए पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में सलमान खान का बेहद खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है।

Full View

सिकंदर मूवी के नया पोस्टर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं और पोस्टर की तारीफ करने में जुट चुके हैं। एक फैन ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर।" दूसरे ने लिखा, "आउटस्टैंडिंग पोस्टर।" तीसरे ने लिखा, "बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट।" इसी तरह फैंस कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं।

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका (Sikandar On Eid)

सलमान खान इस बार ईद (Salman Khan Upcoming Film) पर जबरदस्त धमाका करने वाले हैं, जी हां! उनकी फिल्म ईद पर ही रिलीज हो रही है। सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन (Sikandar Movie Director) A. R. Murugadoss ने किया है और साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

Tags:    

Similar News