Coolie Movie: रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन की फिल्म कूली की रिलीज डेट और ओटीटी रिलीज पर आया अपडेट
Rajinikanth Movie Coolie Release Date: आमिर खान, रजनीकांत, नागार्जुन समेत कई स्टार्स नजर आएंगे कूली मूवी में रिलीज डेट और फिल्म के ओटीटी रिलीज पर आया अपडेट;
Aamir Khan Rajinikanth Nagarjuna Movie Coolie Release Date (Image Credit- Social Media)
Coolie Movie Update: रजनीकांत की फिल्म कूली 2025 की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक है। सिर्फ तमिल दर्शक ही नहीं बल्कि हर जगह के फिल्म प्रेमी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार फिल्मेकर लोकेश कनगराज, रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन ने एक साथ सहयोग किया है। तो वहीं फिल्म के रिलीज डेट से लेकर फिल्म के ओटीटी डील तक पर अपडेट आया है।
रजनीकांत की फिल्म कूली रिलीज डेट (Rajnikanth Coolie Movie Release Date)-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की मल्टी-स्टारर गैंगस्टर एक्शन ड्रामा कुली के निर्माता फिल्म को एक बड़े स्तर की फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के सुपरस्टार्स को फिल्म में शामिल कर रहे हैं। आमिर खान के जन्मदिन के अवसर पर लोकेश कनगराज ने आमिर खान के साथ तस्वीरें शेयर की और उनको जन्मदिन की बधाई दी है।
तो वहीं मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार कूली मूवी (Coolie Movie) अगस्त 2025 तक रिलीज हो सकती है। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया है।
कूली मूवी बन सकती हैं तीसरी सबसे बड़ी ओटीटी डील वाली फिल्म (Coolie Movie Ott Release Update)-
कूली मूवी के लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स के साथ कनेक्शन की अफवाहों ने फिल्म की चर्चा को अगले स्तर पर पहुँचा दिया है। Coolie Movie की संभावना बहुत बड़ी है। और बाजार में हर कोई इस महान कृति के साथ जुड़ना चाहता है। इस बीच कुछ नवीनतम रिपोर्टों से पता चलता है कि प्राइम वीडियो ने थलाइवर 171 के स्ट्रीमिंग के अधिकार को हासिल कर लिया है। लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन रिपोट्स बताती है कि कुली के निर्माताओं ने प्राइम वीडियो के साथ 120 करोड़ की आकर्षक ओटीटी डील फाइनल कर ली है। यह एक बड़ी रकम है और रजनीकांत की किसी फिल्म के लिए अबतक की सबसे बड़ी डील है।