A. R. Rahman Health Update: अब कैसी है आर रहमान की तबियत, जानिए क्या हुआ था, बेटे ने बताया

A. R. Rahman Health Update: आर रहमान के बेटे ने खुद जानकारी दी है कि अब उनकी तबियत कैसी है, और उन्हें हुआ क्या था, आइए जानते हैं।;

Update:2025-03-16 13:16 IST

A. R. Rahman Health Update: गायक और म्यूजिशियन आर रहमान को लेकर आज सुबह आई एक खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया, जी हां! दरअसल खबर आई कि आर रहमान चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं, क्योंकि अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें फौरन चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, यह खबर सुन फैंस और यूजर्स परेशान हो उठे, वहीं अब आर रहमान के बेटे ने खुद जानकारी दी है कि अब उनकी तबियत कैसी है, और उन्हें हुआ क्या था, आइए जानते हैं।

आर रहमान को क्या हुआ था

मशहूर सिंगर और संगीतकार आर रहमान की अचानक रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन पर निगरानी रखी हुई थी, फैंस जब से ये खबर सुने हुए थे, वे उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे थे, अब खुद आर रहमान के बेटे ने बताया कि उनके पिता की हालत कैसी है।


सबसे पहले हम आपको बता दें कि आखिरकार आर रहमान को हुआ क्या था, तो डॉक्टर के अनुसार आर रहमान आज सुबह अपोलो में एडमिट हुए थे, उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था, और फिर रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। यानी कि फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रहमान अब ठीक है, बस उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी।

Full View

आर रहमान के बेटे ने क्या कहा

वहीं अब आर रहमान के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारे प्यारे फैंस, फैमिली और वेल विशर्ज़, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं, मेरे पिता डिहाइड्रेशन की वजह से थोड़ा कमजोरी महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ रूटीन चेकअप किया, लेकिन मैं ये बताते हुए बहुत खुश हूं कि वे ठीक हैं, आपकी प्रार्थनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखतीं हैं। हम आपके सपोर्ट और कंसर्न की सराहना करते हैं, बहुत सारा प्यार और आभार।" आर रहमान के बेटे के इस पोस्ट को देख फैंस राहत की सांस ले रहें हैं।

Tags:    

Similar News