करोड़पति बनीं आंटी: 1500 में चलाती थी पूरा परिवार, KBC ने बदल दी जिंदगी

कौन बनेगा करोड़पति 11 में सनोज राज ने करोड़पति बनने के साथ करोड़पति का खाता खोल दिया है। अब कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को उसका दूसरा करोड़पति भी मिल गया है।;

Update:2023-05-19 14:46 IST

मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति 11 में सनोज राज ने करोड़पति बनने के साथ करोड़पति का खाता खोल दिया है। अब कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन को उसका दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। गुरूवार के एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बबिता 1 करोड़ जीतकर इस खाते में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं।

एक्सर्प्ट एडवाइस की मदद से जीते 1 करोड़-

https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/479125572929838/

बबिता महाराष्ट्र के अमरावती में रहती हैं और गुरुवार को बबिता ने 1 करोड़ जीत लिया है। इस सवाल में बबिता ने एक्सर्प्ट एडवाइस की मदद से 1 करोड़ रुपये जीतने में सफल रहीं। लेकिन सात करोड़ के सवाल में वो फंस गईं और गेम को क्विट करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: ये 21 साल का क्रिकेटर देखना चाहता है अनुष्का शर्मा की लाइव परफाॅर्मेंस

बबिता 7 करोड़ के सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं और न ही उनके पास कोई लाइफलाइन बची थी। ऐसे में उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला लिया। जब गेम क्विट करने के बाद बबिता को एक जवाब चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने बिहार को चुना जो कि उस सवाल का सही जवाब था। लेकिन गेम क्विट करने की वजह से वो इस धनराशि को नहीं जीत पाई।

सवाल था कि-

इनमें से कौन से राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे चलकर राष्ट्रपति बने?

संघर्षों से भरा है बबिता का जीवन-

बबिता ने इस हफ्ते शो में 1 करोड़ की धनराशि जीत ली है लेकिन अमरावती की रहने वाली बबिता का जीवन काफी संघर्षों से गुजर चुकी हैं। बबिता स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं और उनकी सैलेरी केवल 1,500 रुपये हैं। सेट पर अमिताभ बच्चन के पूछे जाने पर की तनख्वाह कितनी है आपकी तो बबिता जवाब देती हैं कि 1,500, जिस पर अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैं और बोलते हैं कि केवल 1,500 रुपये।

यह भी पढ़ें: स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

बबिता सेट पर बताती हैं कि मैं खिचड़ी बनाने का काम करती हूं और मैं ये प्रूफ करना चाहती हूं कि खिचड़ी बनाने वाली भी अपने सपने को पूरा कर सकती है और 1 करोड़ जीतने के बाद अब बबिता अपने सपने को सच का रुप दे सकेंगी।

बबिता ने कईयों के लिए पेश की मिसाल-

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर कई ऐसे नाम दर्ज हुए हैं जिनका जीवन दूसरों के लिए मिसाल बना है। अब बबिता ने भी दूसरों के लिए एक मिसाल पेश करते हुए उस कहावत को सच किया है कि, डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के पहले करोड़पति बिहार के सनोज राज हैं। इन्होंने केबीसी में 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीती है।

यह भी पढ़ें: MID DAY MEAL : नाम बड़े और दर्शन छोटे

Tags:    

Similar News