बुरा फंसे सुनील ग्रोवर: इन पर लगे ये आरोप, फैंस ने बोला चोर
इस लॉकडाउन के चक्कर में वह घर में ही आराम फरमा रहे है और घर में ही आराम फरमाते फरमाते सुनील सोशल मीडिया में ढेरों जोक्स और मीम्स शेयर करके फैन्स को एंटरटेन कर रहे है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आजकल काफी चर्चाओं में चल रहे है। दरअसल इस लॉकडाउन के चक्कर में वह घर में ही आराम फरमा रहे है और घर में ही आराम फरमाते फरमाते सुनील सोशल मीडिया में ढेरों जोक्स और मीम्स शेयर करके फैन्स को एंटरटेन कर रहे है |
Because of Covid19 - this was the 1st year that I could not go to Switzerland for my summer vacation otherwise it is usually due to lack of money.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) June 5, 2020
उनके फैन्स भी इसका खूब लुफ्त उठा रहे है। उनके ज्यादातर जोक्स कोरोना वायरस या लॉकडाउन के माहौल पर आधारित रहे हैं। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने एक और जोक कोविड-19 पर शेयर किया जो उनके लिए दिक्कत का सबब बन गया।
भारत-चीन के सैन्य अधिकारी यहां कर रहे सीक्रेट मीटिंग, दुनिया भर की टिकी निगाहें
क्या है पूरी बात
सुनील ने एक जोक को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वह इस बार कोरोना वायरस के चलते समर वैकेशन में अपनी स्विजरलैंड ट्रिप पर नहीं जा पा रहे हैं। वरना हर बार तो वो पैसों की कमी के चलते नहीं जा पाते थे। सुनील का ये जोक लोगों को काफी फनी लगा लेकिन साथ ही कई ट्विटर यूजर्स ने इस जोक के ऑरिजनल होने पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 5, 2020
इनमे से एक यूजर ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें यही चुटकुला 4 जून को लिखा गया था। ट्वीट में यूजर ने लिखा, लेकिन ये हो चुका हैं। इसपर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि आपको डबल ब्लू टिक दिया जाएगा। इस तरह सुनील के ट्वीट पर जवाबों की झड़ी लग गई जिसमें पूरा डिस्कशन इस बात पर शुरू हो गया कि क्या सुनील ग्रोवर चोरी के जोक शेयर कर रहे हैं। बता दें कि सुनील ग्रोवर ने हाल ही में रत्नागिरी नाम का नया किरदार बनाया था जिसके लुक में उन्होंने वीडियो भी शेयर की थी।
मर गया दाऊद इब्राहिम: सामने आई इसकी सच्चाई, आपके भी उड़ जाएँगे होश