Bb16 Weekend Ka Vaar: 'शुक्रवार का वार' स्पेशल एपिसोड में Salman Khan ने दिया अब्दु रोजिक को सरप्राइज
Bb16 Weekend Ka Vaar: इस बार सलमान खान शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट यानि अब्दु रोजिक कुछ सरप्राइज़ लेकर आ रहे हैं आइये जानते हैं क्या है इस बार शो में खास।;
Bb16 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 16 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा वहीँ मेकर्स ने भी ये सुनिश्चित किया है कि शो पर ऐसे कंटेस्टेंट्स आएं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करें और ऐसा हो भी रहा है। शो को शुरुआत से ही दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ ही लोगों को इस सीजन में किए गए सभी नए कॉन्सेप्ट काफी पसंद भी आ रहे हैं। वेक-अप सांग की जगह बिग बॉस एंथम हो या एक से ज़्यादा बैडरूम होने तक, ये नया सीज़न अपने साथ लेकर आया है नया और बेस्ट मनोरंजन का हैवी डोज़ जिसने दर्शकों को बांध कर रखा हुआ है। बता दें कि हर सीजन से अलग इस बार 'वीकेंड का वार' में सलमान खान शनिवार और रविवार की जगह हर शुक्रवार और शनिवार आएंगे। वहीँ इस बार सलमान खान शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट यानि अब्दु रोजिक कुछ सरप्राइज़ लेकर आ रहे हैं आइये जानते हैं क्या है इस बार शो में खास।
आज कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में, हम सलमान खान को पहली बार बिग बॉस 16 के घर के अंदर 'शुक्रवार का वार' विशेष एपिसोडको होस्ट करते हुए देखेंगे। इस दौरान दबंग खान काफी स्मार्ट लग रहे हैं वो बिल्कुल ग्रे लुक में नजर आ रहे हैं और काफी हैंडसम लग रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत सलमान द्वारा अब्दु के साथ बातचीत से शुरू होती है वो उनसे पूछते हैं, "अब्दु यू हैप्पी ना?" अब्दु जवाब देता है और कहता है, "हाँ, बहुत खुश"। सलमान कहते हैं, "आप और ज़्यादा खुश होना चाहते हैं?" अब्दु "हाँ" में जवाब देता है। फिर सलमान कहते हैं, ''मेरे पास तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है। '' फिर देखा जाता है कि शालिन सलमान की तरफ से अब्दू को गिफ्ट बॉक्स देते है। अब्दु जैसे ही बॉक्स खोलता है, डंबल्स को बॉक्स में देखकर बहुत खुश हो जाता है।'' अब्दू फिर सलमान को धन्यवाद देता है और फिर सलमान उन्हें चढ़ाते हुए कहते हैं, ''तुम बॉडी बनाकर सभी लड़कियों को इम्प्रेस करना चाहते हो।''
प्रोमो को कैप्शन भी दिया गया है जिसमे लिखा है , "अब्दु को मिले सलमान खान से डंबल्स, क्या खुशी से करेंगे अब वो हर सुबह वर्कआउट? देखिए #बिगबॉस16 सोम-शुक्र रात 10 बजे और हर शुक्रवार और शनिवार रात 9.30 बजे, सिर्फ #कलर्स पर। कभी भी @ वूट। #BB16 #BiggBoss #ShukravaarKaVaar @beingsalmankhan"।
आपको बता दें कि ये उपहार अब्दु रोज़िक को दिया गया है क्योंकि जिस दिन वो बिग बॉस के घर में आये थे उन्होंने बिग बॉस से छोटे डम्बल देने का अनुरोध किया था क्योंकि घर में मौजूद डम्बल उसके लिए बहुत बड़े थे। इसलिए 'शुक्रवार का वार' स्पेशल एपिसोड में सलमान ने उनकी इस इच्छा को पूरा किया।