Tanushree Chatterjee: दिल थामकर देखें भोजपुरी अदाकारा तनुश्री का डांस वीडियो, धड़कने हो सकतीं हैं तेज

Tanushree Chatterjee Video: भोजपुरी अदाकारा तनुश्री चटर्जी का जादू अब पहले की तरह भोजपुरी पर्दे पर देखने को नहीं मिलता, हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपना जलवा दिखाती रहती हैं।;

Update:2023-07-30 12:22 IST
Tanushree Chatterjee (Photo- Social Media)
Tanushree Chatterjee Video: भोजपुरी अदाकारा तनुश्री चटर्जी का जादू अब पहले की तरह भोजपुरी पर्दे पर देखने को नहीं मिलता, हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपना जलवा दिखाती रहती हैं। तनुश्री चटर्जी भोजपुरी पर्दे की हिट हीरोइन रह चुकीं हैं, खासतौर पर उनका डांस, जिसे देख आज भी अच्छे-अच्छों का दिल मचल जाता है। आज फिर तनुश्री चटर्जी का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है।

तनुश्री का डांस देख होश खो बैठे फैंस

तनुश्री चटर्जी ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका हॉट डांस मूव्स लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया है। तनुश्री चटर्जी द्वारा शेयर किया गया वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है। इस वीडियो में अदाकारा अपना शानदार डांस मूव्स दिखा रहीं हैं। तनुश्री चटर्जी का ये वीडियो इतना हॉट है कि फैंस द्वारा इसे एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखा जा रहा है।

अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए तनुश्री चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, "नाच बसंती नाच।" वहीं तनुश्री चटर्जी के इस वीडियो पर फैंस टूट पड़े हैं और जमकर कमेंट कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, "गजब।" दूसरे ने लिखा, "वेरी हॉट।" तीसरे ने लिखा, "लवली।" इसी तरह फैंस तनुश्री चटर्जी को कॉम्प्लीमेंट दे रहें हैं।

तनुश्री चटर्जी वर्क फ्रंट

भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा तनुश्री चटर्जी के काम की बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म "आज जीने की तमन्ना है" में नजर आएंगी। इस फिल्म में तनुश्री चटर्जी के अलावा पॉवर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से खूब वाहवाही मिली। इस फिल्म का डायरेक्शन ओमर खान ने किया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News