Kiara Advani Video: प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार कियारा आडवानी का दिखा बेबी बंप वीडियो वायरल देखें
Kiara Advani Pregnant Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार मीडिया के सामने कैमरे हुई कैद;
Kiara Advani Video Viral After Pregnancy Baby Bump Flaunt Video (Image Credit- Social Media)
Kiara Advani Pregnant News: बॉलीवुड के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी की शादी 2023 में फरवरी माह में हुई थी। और 2025 फरवरी माह में ही दोनों ने अपने फैंस को अपने पहले बच्चे के आगमन की खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी है। कियारा आडवानी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने जैसे ही अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया दी, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई। तो वहीं प्रेग्नेंसी अनॉउंस करने के बाद Kiara Advani पहली बार मीडिया के कैमरों में कैद हुई है। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कियारा आडवानी की प्रेग्नेंसी के बाद पहला वीडियो आया सामने (Kiara Advani Pregnancy Video Viral)-
कियारा आडवानी (Kiara Advani) को 1 मार्च 2025 को पहली बार कैमरे के सामने प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद मुंबई में देखा गया। इस समय कियारा आडवानी ने व्हाइट कलर का शार्ट और शर्ट कैरी किया हुआ था। कियारा आडवानी पैपराजी के कैमरों में कैद हुई हैं। कियारा आडवानी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वो वायरल होने लगा। वीडियो में कियारा आडवानी के फेस पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ देखा जा रहा था।
कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 2021 में शेरशाह मूवी के सेट पर मिले थे। जहाँ पर दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शेरशाह मूवी में ऑन-स्क्रीन बनी उनकी ये केमिस्ट्री रियल लाइफ केमिस्ट्री में बदल गई, दोनों ने 7 फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में घरवालों और दोस्तों के सामने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया और विवाह के बंधन में बंध गए। शेरशाह के बाद दोनों को एक साथ किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया। दोनों ने शादी के बाद कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन अलग-अलग एक्टर और एक्ट्रेस के साथ आने वाले समय में कियारा आडवानी यश के साथ टॉक्सिक मूवी में और रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगी। तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी में नजर आएंगे।