Bigg Boss 16: बिग बॉस हाउस में होगी राखी सावंत और बॉयफ्रेंड आदिल की शादी, ड्रामा क्वीन ने दिया जवाब

Bigg Boss 16: राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से बिग बॉस के घर के अंदर शादी करना चाहतीं हैं। आइये जान लेते हैं राखी ने इस बारे में क्या कहा।;

Update:2022-10-01 09:49 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: ड्रामा क्वीन नाम से पॉपुलर राखी सावंत, को हम बिग बॉस के कई सीजन में देख चुके हैं। वहीँ वो इस सीजन में भी घर के अंदर जाने की ख्वाहिश रख रहीं है। दरअसल राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से बिग बॉस के घर के अंदर शादी करना चाहतीं हैं। अब क्या राखी का ये सपना बिग बॉस पूरा करेंगे या नहीं आइये ये भी जान लेते हैं और आखिर राखी ने इस बारे में क्या कहा वो भी आपको बताते हैं।

दरअसल हाल ही में राखी को मुंबई के एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत के दौरान कहा कि वो बीबी हाउस में आदिल के साथ जाना चाहतीं हैं और इतना ही नहीं बल्कि वो घर के अंदर अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने की भी इच्छा रखती हैं। उन्होंने होस्ट और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी एक मैसेज भेजा और उनसे अपनी इच्छा पूरी करने का आग्रह किया है। राखी सलमान को अपना भाई मानती है कई मौकों पर दबंग खान ने राखी की मदद भी की है। राखी की माँ के कैंसर का इलाज का खर्च भी सलमान ने उठाया था। अब वहीँ राखी उनसे बीबी हाउस में एक बार फिर जाने के लिए कह चुकीं हैं। राखी ने पैपराजी कहा,"अगर मैं बिग बॉस के घर के अंदर जाती हूं, तो मैं सलमान सर से कहूँगी की वो मेरा हाथ आदिल के हांथ में दे । मैं ट्रॉफी नहीं जीतना चाहती मैं अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी करना चाहती हूं मुझमें बहुत टैलेंट है।"

अपने अंदाज़ में राखी ने बिग बॉस शो में अपनी इम्पोर्टेंस भी बताई जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कभी कोई बिग बॉस सीज़न क्यों नहीं जीता और शो उनके बिना कैसे अधूरा है तो इसपर राखी ने कहा, "जैसे बिग बॉस सलमान खान के बिना अधूरा है, उसी तरह बिग बॉस राखी सावंत के बिना अधूरा है। और इस बार सर्कस की थीम है। इस साल के लिए तो मैं ही जोकर हूं। मुझे नहीं पता कि मैं घर के अंदर जा रही हूं या नहीं। अगर उन्हें लगता है कि शो के लिए मेरी जरूरत है और अगर वो मुझे बुलाते हैं, तो मैं ज़रूर जाऊंगीं।

इसके बाद राखी ने कहा, पिछले साल मैंने बिग बॉस से पूछा कि मैं शो क्यों नहीं जीत सकी फिर उन्होंने कहा कि अगर आप शो जीत गए तो हम आपको हर साल कैसे बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं हर सीजन में आऊं और धमाल करूं। ईमानदारी से कहूं तो अभी मुझे बिग बॉस से कोई ऑफर नहीं आया है, अगर मुझे बुलाया गया तो मैं जरूर जाऊंगीं। '

एक्ट्रेस ने एक महीने बाद जिम फिर से शुरू करने की बात भी कही। दरअसल राखी को वर्कआउट से ब्रेक लेने की सलाह दी गई थी क्योंकि हाल ही में उनकी एक सर्जरी हुई थी। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्हें 5 टांके लगे हैं और हाल ही में डॉक्टर ने टांके हटा दिए हैं और अब वो फ्री महसूस कर रहीं है।

आपको बता दें कि राखी पिछले कुछ सीजन से बिग बॉस में रेगुलर आ रही हैं। उन्हें खेल को बढ़ाने और शो में मसाला जोड़ने के लिए घर के अंदर लाया गया है। पीछे दो सीजन में शो की टीआरपी राखी के शो में आने के बाद से काफी बढ़ भी गयी थी जिसकी वजह से सलमान और शो मेकर्स राखी को शो में तड़के बीच में भी जोड़ सकते हैं।

Tags:    

Similar News