Sanam Teri Kasam 2: जानिए कब रिलीज़ होगी सनम तेरी कसम 2, आया नया अपडेट
Sanam Teri Kasam 2: सनम तेरी कसम जहां सुर्खियों में हैं, वहीं इसी बीच सनम तेरी कसम 2 की रिलीज डेट से जुड़ी अपडेट सामने आ गई है|;
Sanam Teri Kasam 2 Release Date: हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है, जी हां! सनम तेरी कसम वेलेंटाइन डे के मौके पर फिर से थिएटरों में रिलीज हुई है, और इसे री रिलीज पर जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसकी मेकर्स और एक्टर्स ने कल्पना भी नहीं की होगी, फिल्म ने री रिलीज पर इतनी कमाई कर रही है, जितनी कमाई इसने 2016 में अपनी रिलीज पर नहीं किया था। सनम तेरी कसम जहां सुर्खियों में हैं, वहीं इसी बीच सनम तेरी कसम 2 की रिलीज डेट से जुड़ी अपडेट सामने आ गई है, चलिए बताते हैं कि सनम तेरी कसम 2 कब तक रिलीज हो सकती है।
सनम तेरी कसम 2 रिलीज डेट (Sanam Teri Kasam 2 Release Date)
हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम 2 का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है, पिछले साल ही हर्षवर्धन राणे और मेकर्स ने अनाउंस किया था कि सनम तेरी कसम 2 बन रही है, तभी से फैंस और दर्शक एक्साइटेड हो उठे थे, वहीं अब इसी बीच वेलेंटाइन डे पर सनम तेरी कसम को री रिलीज किया गया, जिस तरह का प्यार और रिस्पॉन्स दर्शकों से मिला, वह बेहद चौंकाने वाला है। सनम तेरी कसम मूवी देख दर्शक थिएटरों में रो पड़े हैं, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सनम तेरी कसम की चर्चा के बीच ही सनम तेरी कसम 2 की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी मिल गई है। जी हां! सनम तेरी कसम 2 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म की कहानी लिख चुकी है और गाने भी ऑलमोस्ट तैयार हो चुके हैं, जहां तक है फिल्म 2026 की फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। डायरेक्टर और राइटर के मुताबिक इस वेलेंटाइन डे पर सनम तेरी कसम फिर से रिलीज हुई है तो अगले साल वेलेंटाइन डे पर वे सनम तेरी कसम 2 लेकर आएंगे। यानी कि अब अगले साल वेलेंटाइन डे पर ही सनम तेरी कसम 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह खबर सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। बताते चलें कि सनम तेरी कसम 2 में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं, लेकिन उनके साथ हीरोइन कौन सी होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, दर्शक तो मावरा होकेन को ही पार्ट 2 में भी देखना चाहते हैं।