BB 16: बीबी हाउस से निकलने के बाद मान्या सिंह ने कही ये बात, बोलीं मुझे नहीं सुंबुल को होना चाहिए था आउट!

Bigg Boss 16: खुद के घर से बाहर होने पर मान्या सिंह ने कहा कि उन्हें कैसे ये लगा कि सुंबुल को बाहर आना चाहिए था। आइये जानते हैं कि मान्या ने और क्या क्या कहा।

Update: 2022-10-25 06:58 GMT

Manya Singh(Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: मान्या सिंह बीती रात बिग बॉस 16 से बाहर हो गईं। कई लोग अटकलें लगा रहे थे कि दिवाली वीक में इस बार कोई भी इविक्शन न हों। लेकिन कम वोट्स के चलते उन्हें बीबी हाउस से निकलना पड़ा। मान्या ने मीडिया से अपने इविक्शन के बारे में बात की और कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने अपना खेल जैसे खेला ये घर के अंदर,की कई बातों पर निर्भर करता है। खुद के घर से बाहर होने पर मान्या ने ये भी कहा कि उन्हें कैसे ये लगा कि सुंबुल को बाहर आना चाहिए था। आइये जानते हैं कि मान्या ने और क्या क्या कहा।

बिग बॉस 16 में मान्या सिंह की तीन हफ्ते की जर्नी कल रात समाप्त हो गई और इस दौरान वो काफी चिंतित थी, वैसे उनका मानना है कि उन्होंने एक अच्छा खेल खेला है। शो में अपनी जर्नी के दौरान, पूर्व मिस इंडिया कंटेस्टेंट ने कई दोस्त भी बनाये वहीँ वो कई तरह के झगड़ों का हिस्सा भी बनीं। और अपने तरीके से खुद में आ गई हैं।

मान्या ने अपने इविक्शन के बाद मीडिया से बात की कि क्या वो इसके लिए तैयार थी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जगह घर से किसे बाहर किया जाना चाहिए था।

मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वो अपने इविक्शन के लिए तैयार थी, क्योंकि वो चिंतित थी कि नॉमिनेशन में नाम आने के बाद वो घर से बाहर हो जाएगी इस बारे में मान्या ने कहा ,"हां, क्योंकि मुझे दो ऐसे लोगों के साथ नॉमिनेट किया गया था जो बहुत जाने-माने चेहरे हैं और उनके पास दर्शकों का एक समूह है, उनके पास एक टीम है जो उनके लिए काम कर रही है कि अगर वो नॉमिनेट होते हैं तो वो ये सुनिश्चित कर सकें कि वो वोट आउट न हों, लेकिन मेरे लिए कोई नहीं था और मैं अकेली हूँ - झांसी की रानी की तरह और फिर घर के अंदर मैं तैयार भी थी कि जब भी मैं नॉमिनेट होंगीं, मैं सबसे कम वोट पाने वाली कंटेस्टेंट होंगीं और बाहर हो जाऊंगी।"

बता दें कि सुंबुल तौकीर खान और शालिन भनोट अन्य दो कंटेस्टेंट्स थे जिन्हें इस हफ्ते बिग बॉस 16 की यात्रा में उनके साथ नॉमिनेट किया गया था। हमने ये भी पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि उनमें से किसी एक को जाना चाहिए था। इसपर उन्होंने सुंबुल तौकीर खान का नाम लिया।

मान्या ने मीडिया को बताया, "मुझे वाकई में लगता है कि सुंबुल को बाहर आना चाहिए था क्योंकि मैंने कम से कम अपना खेल शुरू किया था। उसे अभी तक यही नहीं पता है कि वो क्या करना चाहती है, उसने अपना व्यक्तित्व खो दिया है, अगर आपके माता-पिता टीवी पर आते हैं और वो कह रहे हैं कि तुम मेरी बेटी हो और ये सब बाहर अच्छा नहीं लग रहा है और तुम्हें अपना खेल खेलने की जरूरत है क्योंकि मैंने तुम्हें अंदर भेजा है, और वो अभी भी उसी तरह है, कहीं न कहीं, मुझे लगता है कि मैं उससे बेहतर थी। "

फिलहाल खबर ये भी है कि मान्या कुछ समय बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जा सकतीं हैं और घर में एक बार फिर हलचल मचा सकती हैं लेकिन ये सब इतनी जल्दी नहीं होगा बल्कि इसके लिए आपको कुछ और हफ़्तों का इंतज़ार करना होगा।

Tags:    

Similar News