Bigg Boss 18 में मिड वीक एविक्शन इस कंटेस्टेंट को मिला सबसे कम वोट
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते होगा मिड वीक एविक्श पूरे घरवालें हैं नॉमिनेट, जानिए वोटिंग ट्रेंड में किसे मिला कम वोट;
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते फिनाले है। जिसकी वजह से घर में बचे 7 कंटेस्टेंट का मिड वीक एविक्शन होगा। जिसमें से एक कंटेस्टेंट फिनाले के करीब बहुत कर एविक्ट हो जाएगा। तो वहीं फिनाले में कुल 6 कंटेस्टेंट जाएंगे। जिनमें से 5 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट बनेंगे। इन सबके बीच इस हफ्ते Bigg Boss 18 में मीडिया के तीखें सवालों का सामना घरवालों को करना पड़ा है। जिसमें घर में आई मीडिया घरवालों से कई सारे सवाल पूछते हुए नजर आई उनके द्वारा Bigg Boss 18 में उन्होंने जिस तरह से अपने गेम को खेला है और एक-दूसरे के पीठ पीछे जोभि बाते उन्होंने एक-दूसरे से की है। इन सबके बीच इस हफ्ते Bigg Boss 18 में मिड वीक एविक्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट घर से एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट है।
बिग बॉस 18 में ये कंटेस्टेंट फिनाले के करीब पहुँच कर एविक्ट (Bigg Boss 18 Mid Week Eviction This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते मिड-वीक एविक्शन का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि फिनाले नजदीक है और घर में कुल 7 कंटेस्टेंट मौजूद हैं जिनमें से 6 कंटेस्टेंट ही फिनाले में जाएंगे और उनमें से कोई एक कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 का विनर बनेगा। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) मिड वीक एविक्शन के लिए वोटिंग लाइन्स खुल गई हैं। जो आज शाम तक बंद हो जाएंगी। तो वहीं बिग बॉस को आज रात तक अपने टॉप-6 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे।
यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो Bigg Boss 18 में अभी तक वोटिंग ट्रेंड के अनुसार जो कंटेस्टेंट खतरें में नजर आ रहे हैं। उनका नाम ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर है। इन दोनों को सबसे कम वोट मिल रहे हैं। वैसे तो शिल्पा शिरोडकर के एविक्ट होने के चांस ज्यादा है। बाकि आज शाम तक क्लियर हो जाएगा। कि कौन हो रहा है Bigg Boss 18 से एविक्ट