Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में वोटिंग पोल के आधार पर जानिए कौन-सा कंटेस्टेंट होगा बाहर
Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेट सदस्यों में से वोटिंग पोल के आधार पर कौन-सा कंटेस्टेंट एविक्ट होगा बताइए
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते जहाँ सलमान खान के आने के बाद से एविक्शन का दौर शुरू हो गया। जोकि पिछले दो हफ्तों से रूका हुआ था। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 में सलमान खान के शो तजिंदर पॉल सिंह बग्गा एविक्ट हो गए हैं। जिन्होंने शो से बाहर आते ही बताया कि वो चाहते हैं कि इस बार Bigg Boss 18 का शो श्रुतिका अर्जुन जीते क्योंकि तजिंदर पॉल सिंह बग्गा की सबसे ज्यादा यदि किसी कंटेस्टेंट से जमी तो वो श्रुतिका ही थी। जिसकी वजह से वो चाहते हैं कि Bigg Boss 18 का शो श्रुतिका जीते तो वहीं इस हफ्ते भी Bigg Boss 18 में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। चलिए जानते हैं अब इन 8 सदस्यों में से कौन-सा सदस्य इस वीक घर से बेघर होगा।
बिग बॉस 18 से इस हफ्ते एविक्ट हो सकते ये कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Eviction This Week According To Voting Poll)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीक घर से बेघर होने के लिए कुल 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। जिसमें चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह और यामिनी मल्होत्रा से अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेशन का राइट्स छीन लिया था। तो वहीं घर में मौजूद अन्य सदस्यों ने इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया है। उनके नाम रजत दलाल, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दरांग, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोड़कर है। तो वहीं इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट बाहर जाएगा इसका फैसला जनता के वोटिंग के आधार पर होगा। वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो वहीं वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे पीछे चल रहा है। चलिए जानते हैं वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट बाहर जाएगा। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) वोटिंग पोल के आधार पर सबसे पीछे यामिनी मल्होत्रा चल रही हैं। तो वहीं सबसे ज्यादा वोट रजत दलाल को मिल रहा है। जिसके बाद करणवीर मेहरा का नंबर है।
जैसा की आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।