Bigg Boss 18 फेम Eisha Singh ने Avinash Mishra को किया प्रपोज, नेशनल टीवी पर कह दी अपने दिल की बात
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के लिए अपना प्यार बयां किया है, आइए बताते हैं कि अविनाश मिश्रा के लिए ईशा सिंह ने क्या कहा।
Eisha Singh And Avinash Mishra: बिग बॉस के घर में प्यार होना बेहद ही कॉमन बात है, महीनों घर में रहते हुए कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के करीब आ ही जाते हैं, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स दुश्मन भी बन जाते हैं, ऐसा ही कुछ बिग बॉस 18 में भी देखने को मिल रहा है। जहां कुछ खिलाड़ियों के बीच अच्छी खासी दुश्मनी हो गई है, वहीं कुछ के बीच गहरी दोस्ती भी हुई है, इन सबके साथ ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के प्यार की भी चर्चा हो रही है, दर्शकों को यही लगता है कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हालांकि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह दोनों ही क्लियर कर चुके हैं कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इसी बीच अब ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के लिए अपना प्यार बयां किया है, आइए बताते हैं कि अविनाश मिश्रा के लिए ईशा सिंह ने क्या कहा।
ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा से किया प्यार का इजहार
अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के घर में अपना जन्मदिन मनाया, अविनाश मिश्रा के जन्मदिन पर पूरे घरवालों ने उन्हें प्यार भरी शुभकामनाएं दीं, वहीं ईशा ने अविनाश मिश्रा के जन्मदिन पर उनसे अपने दिल की बात कहकर जन्मदिन की बधाई दी। ईशा द्वारा अविनाश मिश्रा के लिए कही गई बात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, कुछ दर्शकों का तो यह भी कहना है कि ईशा को अविनाश से प्यार हो गया है, इस वजह से उन्होंने अविनाश को इतनी प्यार भरी शुभकामनाएं दी हैं।
इतना ही नहीं, ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के जन्मदिन पर उन्हें एक खास तोहफा भी दिया है। ईशा सिंह ने अविनाश के जन्मदिन पर उन्हें अपनी फेवरेट जैकेट गिफ्ट की, इसके बाद गले लगाकर जन्मदिन की प्यार भरी बधाई देते हुए कहा, "मैं तुझसे इमोशनली कनेक्टेड हूं, लेकिन इसके अलावा घर में एक तू ही है जो मुझे होम वाइब देता है। मैं बहुत खुश हूं और 'बिग बॉस' को थैंक यू भी बोलूँगी क्योंकि उन्हीं की वजह से तू मुझे मिला।" अविनाश ने जन्मदिन पर ईशा ने जिस तरह से उन पर प्यार लुटाया, उसे देख तो दर्शक कुछ और ही समझ रहें हैं, दोनों का बॉन्ड देखकर लोगों को लगता है कि दोनों दोस्त से ज्यादा हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में तो ये दोनों एक-दूसरे को दोस्त ही बताते हैं।