Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये खिलाड़ी, जिगरी दोस्त बने दुश्मन
Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन हो चुका है, चलिए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
Bigg Boss 18 Nomination Today: बिग बॉस 18 में जहाँ इस वीक सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री होते ही एविक्शन को रद्द नहीं किया गया और इस हफ्ते घर से तजिंदर पॉल सिंह बग्गा एविक्ट हो गए हैं। तजिंदर पॉल सिंह बग्गा के एविक्ट होते ही घर में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें अविनाश मिश्रा को स्पेशल पॉवर मिली थी। जिसकी वजह से उन्होंने घर के कुछ सदस्यों को नॉमिनेशन से बचाया है क्योंकि अविनाश मिश्रा इस हफ्ते टाइम गॉड बने थे। तो वहीं घर से बेघर होने के लिए इस वीक जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।
बिग बॉस 18 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट दिस वीक (Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जैसे-जैसे फिनाले की डेट नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे एक-एक कंटेस्टेंट एविक्ट होते जा रहे हैं। तो वहीं इस हफ्ते घर में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें कॉफी शॉप टॉस्क का नाम रखा गया है। तो वहीं अविनाश मिश्रा को स्पेशल पॉवर मिली दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे और कशिश कपूर से नॉमिनेशन पॉवर उनसे छिन लिया है। तो वहीं घर में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट ने भी इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क में एक-दूसरे के खिलाफ भड़ास निकाली है।
तो वहीं इस वीक घर में विवियन डीसेना की वाइफ और रजत दलाल की माँ इन लोगों के आने के बाद से इन दोनों के गेम में बदलाव हुआ है। और इन्होंने उन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया है, जो कभी इनके सबसे करीबी थे। विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर को नॉमिनेट किया। रजत दलाल ने चाहत पांडे और दिग्विजय सिंह राठी को नॉमिनेट किया। करण मेहरा ने रजत और यामिनी मल्होत्रा को नॉमिनेट किया है।
तो वहीं इस वीक Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।
- करणवीर मेहरा
- रजत दलाल
- यामिनी मल्होत्रा
- शिल्पा शिरोड़कर
- चाहत पांडे
- दिग्विजय सिंह राठी
- चुम दारंग
- श्रुतिका अर्जुन