Bigg Boss 18 Time God: टाइम गॉड बनने के लिए रजत और करण में हुई लड़ाई लेकिन अविनाश ने पलट दी बाजी
Bigg Boss 18 Time God : बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नए टाइम गॉड बनने के लिए टॉस्क का आयोजन किया गया है, जिसमें अविनाश मिश्रा ने पूरा गेम ही पलट दिया
Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते जहाँ टाइम गॉड का ताज अविनाश मिश्रा के सर पर सजा था। जिसकी वजह से इस पूरे हफ्ते घर में कई सारे ड्रामें देखने को मिले थे। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में अविनाश मिश्रा द्वारा नॉमिनेशन टॉस्क में विवियन डीसेना को नॉमिनेट करना और इसके बाद नॉमिनेशन से बचाने की पॉवर मिलने के बाद भी Avinash Mishra द्वारा Vivian Dsena को नहीं बचाया जाना तो वहीं इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते को क्लियरटी मिल गई है। इसके साथ ही Bigg Boss 18 में इस हफ्ते का टाइम गॉड टॉस्क का आयोजन किया गया है।
बिग बॉस 18 टाइम गॉड टॉस्क में अविनाश ने पलटी बाजी (Bigg Boss 18 Time God Task Update)-
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नए टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने घर में एक नए टॉस्क का आयोजन किया है। जिसमें अविनाश मिश्रा को संचालक की भूमिका निभानी है। इसके साथ ही घर में मौजूद अन्य सदस्यों को दो ग्रुपों में विभाजित कर दिया गया है। टीम ए और टीम बी जिसमें टीम ए में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग, शिल्पा शिरोड़कर, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन तो वहीं टीम बी के सदस्य हैं- रजत दलाल, सारा आरफिन, यामिनी, ईडन रोज, कशिश कपूर और चाहत पांडे जिसके बीच पेंटिंग टॉस्क का आयोजन किया गया है। जो भी टीम सबसे अच्छी पेंटिंग बनाएगी उसके सदस्य टाइम गॉड के लिए चयनित किए जाएंगे। तो वहीं टीमों को ये भी कोशिश करनी है कि वो अपने अपोजिट टीम की पेंटिग ना बनने दे।
जैसा कि बिग बॉस 18 के प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) में दिखाया गया है कि घरवालें इस टॉस्क को बड़ी सिद्दत के साथ कर रहे हैं और एक-दूसरे पर कलर डाल रहे हैं। और एक-दूसरे की पेंटिंग खराब करने में लगे हुए हैं। तो वहीं इन सबके बीच रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच गर्मा-गरमी हो जाती है। जिसके बाद अविनाश मिश्रा और अन्य सदस्य बीच में आते हैं।
तो वहीं संचालक बने अविनाश मिश्रा टीम A को चुनते हैं और टीम ए टाइम गॉड बनने के टॉस्क को जीत जाती है। और रजत दलाल की टीम हार जाती है। अब टीम एक का कोई सदस्य इस बार टाइम गॉड बनेगा। क्या एक बार फिर से करणवीर मेहरा ऑलमोस्ट टाइम गॉड बनकर रह जाएंगे। या इस बार बाजी मार लेंगे।