Bigg Boss 18 Contestants: कभी लगा था रेप केस का आरोप अब बनेंगे बिग बॉस 18 का हिस्सा
Bigg Boss 18 Contestants Name: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट बॉलीवुड इस एक्टर को किया गया है अप्रोच सुपरहिट फिल्म में आ चुका है नजर,विवादों से है खास नाता
Bigg Boss 18 Contestants Name: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए मेकर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। तो वही बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) के लिए कई सारे एक्टर, एक्ट्रेस और यूट्यूबर को अप्रोच किया गया है. तो वही अब बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) के लिए बॉलीवुड के एक और अभिनेता से संपर्क किया है। जिनके ऊपर बलात्कार केस तक का आरोप लग चुका है.चलिए जानते हैं कौन हैं वो एक्टर
बिग बॉस 18 के लिए शाइनी अहूजा(Shiney Ahuja Bigg Boss 18) को अप्रोच किया गया है (Bigg Boss 18 Contestants Shiney Ahuja)-
बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) के लिए भूल भुलैया फेम एक्टर शाइनी अहूजा (Shiney Ahuja Bigg Boss 18) को अप्रोच किया गया है। Shiney Ahuja वही हैं जिन्होंने भूल भुलैया में विद्या बालन के पति और अक्षय कुमार के दोस्त की भूमिका निभाई थी। उनके अभिनय को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था।शाइनी अहूजा ने इसके अलावा कंगना रनौत के साथ भी गैंगस्टर फिल्म में काम किया है।
लेकिन 2009 में उनकी ही नौकरानी ने उनके ऊपर रेप केस का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से उनको जेल भी हुई थी। और उनके करियर पर हमेशा ब्रेक लग गया था। 2011 में शाइनी आहूजा(Shiney Ahuja) को 7 साल की सजा सुनाई गई. तो वही बाद में नौकरानी ने कोर्ट में बोला कि उसका रेप नहीं हुआ है। लेकिन कोर्ट ने माना कि शायद लड़की के ऊपर दबाव डाला गया था जिसकी वजह से अपना बयान बदल लिया है। और शाइनी अहूजा को राहत नहीं मिली थी। 2015 में वापसी की थी लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ। खबरों की माने तो अब उनको बिग बॉस रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन अभी तक इस पर शाइनी अहूजा (Shiney Ahuja) द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इनके अलावा और भी बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है। लेकिन किसी ने भी खबरों की पुष्टि नहीं की है।