Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग इस दिन से होगी शुरू,हिट या फ्लॉप जाने कैसी फिल्म
Pushpa 2 The Rule Advance Booking Start Date: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की एडवांस बुकिंग जानिए किस दिन से होगी शुरू;
Pushpa 2 Advance Booking Start Date: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी ना होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 6 दिसंबर किया गया। लेकिन फिर से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया और फिल्म की रिलीज डेट 5 दिसंबर 2024 कर दिया गया। तो वहीं अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे ही दर्शक फिल्म की एडवांस बुकिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पुष्पा 2 द रूल की एडवांस बुकिंग कबसे शुरू होगी ( Pushpa 2 The Rule Advance Booking Start Date)-
पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर 17 नवंबर 2024 को पटना में लॉच किया गया है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। तो वहीं 24 नवंबर 2024 को फिल्म का आइटम सॉग Kiskiska रिलीज हुआ है। जिसमें इस बार समंथा रूथ प्रभु की जगह Allu Arjun के साथ हॉटनेस का तड़का लगाने का काम किया है। श्रीलीला ने लेकिन कहीं ना कहीं दर्शकों को Pushpa का आइटम सॉग ज्यादा पसंद आया था। और इस गाने को उतनी ज्यादा पॉपुलर्टी नहीं मिल पाई है।
अब जाकर Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है। जिससे ये अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रहेगी या फ्लॉप बता दे कि Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर 2024 से शुरू होगी। तो वहीं फिल्म की बुधवार को विदेशों में अग्रिम बिक्री 2.5 मिलियन डॉलर या 21.13 करोड़ रूपए को पार कर गई है। अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर, फिल्म ने टिकट काउंटरों पर अपने पहले सप्ताहांत में लगभग 2.2 मिलियन डॉलर की अग्रिम बिक्री की है। इसमें से, फ़िल्म के तेलुगु संस्करण ने 2,395 शो में 1.48 मिलियन डॉलर मूल्य की 50,000 से ज़्यादा टिकटें बेचीं। फ़िल्म के हिंदी संस्करण ने 1,010 शो में 51,564 डॉलर मूल्य की 2,728 से ज़्यादा टिकटें बेचीं और इसके तमिल संस्करण ने 100 शो में 11,923 डॉलर मूल्य की 662 टिकटें बेचीं हैं। अब इंतजार है भारत में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कितनी टिकटें बिकनें वाली हैं।
पुष्पा 2 द रूल कलेक्शन डे वन (Pushpa 2 Collection Day 1)-
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) सिनेमाघरों में इस बार फायर लगाने वाली हैं। क्योंकि इस फिल्म का दर्शकों को पिछले तीन सालों से इंतजार है। जिस तरह से Pushpa 2 को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखा जा रहा है। उसे देखते हुए यहीं कह सकते हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती हैं और बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ (Pushpa 2 The Rule Collection Day 1) तक का आकड़ा पार कर सकती हैं।