वाह रे सपना! इस किलर ठुमके ने तो मचा दिया बवाल, करोड़ो लोगों ने देखा

हरयाणा की सपना चौधरी अपने डांसिंग मूव्स से उन्होंने सबको दिवाना बना रखा है। बिग्ग बॉस में आने के बाद सपना की लाइफ बिल्कुल चेंज हो गयी है। अब सपना अपने नए सांग 'लुटेरा' के साथ यूट्यूब पर तहलका मचा रही हैं।;

Update:2023-05-20 19:04 IST

मुंबई: हरयाणा की सपना चौधरी अपने डांसिंग मूव्स से उन्होंने सबको दिवाना बना रखा है। बिग्ग बॉस में आने के बाद सपना की लाइफ बिल्कुल चेंज हो गयी है। अब सपना अपने नए सांग 'लुटेरा' के साथ यूट्यूब पर तहलका मचा रही हैं। इस गाने को आर नेट ने गाया है। वहीं फीलेम आवाज़ है अफसाना खान की। अपने हर गाने की तरह सपना इसमें भी कहर ढा रही हैं और बेहतरीन डांसिंग मूव्स करती नजर आ रही हैं।

ये भी देखें:हुए 6 बड़े ऐलान: सरकार का ये तोहफा आपको देगा बड़ी राहत

ये गाना देसी छोरे वर्सेज मॉर्डन लड़की के ऊपर बनाया है। इस गाने में एक देसी लड़का है जो एक लुटेरा है, जो हमेशा अपनी गैंग साथ नजर आता है और लड़की परेशान करता है। गाने के बोल हैं 'टीजर तो देखा है पिक्चर अभी बाकी है'। वैसे इस गाने में सपना भी देसी अंदाज में नजर आ रही हैं। देखें वीडियो...

Full View

सपना इंटरनेट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सपना ब्लैक टॉप और ब्लू स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। सपना हर तस्वीर में अलग पोज है। किसी फोटो में वो बैठकर पोज दे रही हैं तो किसी फोटो में साइड और बैक लुक है। इन फोटो के साथ सपना चौधरी ने कैप्शन लिखा है, जलने वाले भी कमाल के होते हैं, महफिले तो खुद की होती है पर चर्चे हमारे होते हैं।

Full View

ये भी देखें:छप्परफाड़ डिस्काउंट! iPhone 11 में इतनी ज्यादा छूट, अभी खरीद लें

आपको बता दें कि 25 सितंबर को सपना का बर्थडे है। सपना अपने बर्थडे को लेकर इतनी एक्साइटेड हैं कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में खुद को एडवांस में बधाई दे दी है।

Tags:    

Similar News