लालू प्रसाद यादव पर बन रही है फिल्म? रिवील हुई इससे जुड़ी सभी डिटेल्स
Bollywood Movie On Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर ऐसी खबरें हैं कि उन पर बहुत जल्द फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट डिटेल्स सामने आई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;
Bollywood Movie On Lalu Yadav: 'बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनने जा रही है।' ऐसी खबरें पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन खबरों के बाहर आने के बाद जहां कुछ नेटिजंस इस बात का मजाक बना रहे हैं कि लालू प्रसाद पर भला क्या फिल्म बनेगी, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के बनने को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। अब इन खबरों के बीच फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।
लालू यादव पर बनेगी फिल्म?
दरअसल, इन खबरों के बाहर आने के बाद मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी है, जिसमें उन्होंने यह साफ किया है कि न तो वह बिहार के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव पर कोई फिल्म बना रहे हैं और न ही इसे बनाने की प्रक्रिया से किसी भी रूप में जुड़े हैं। प्रकाश झा ने कहा कि बालीवुड केवल व्यावसायिक सिनेमा में रुचि रखता है न कि विभिन्न क्षेत्रों या समाज के पहलुओं में। प्रकाश झा ने कहा- ''मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने भी इसके बारे में सुना है। मैंने कहीं पढ़ा भी है कि मैं महान इंसान, राजनेता और रणनीतिकार लालू प्रसाद यादव पर एक फिल्म बना रहा हूं। यह शानदार विषय होगा लेकिन मैं इससे जुड़ा नहीं हूं।''
तेजस्वी प्रसाद लगाएंगे फिल्म पर पैसा
बता दें कि लालू यादव पर बन रही फिल्म को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि इस फिल्म तेजस्वी प्रसाद पैसा लगा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की बायोपिक के लिए तेजस्वी ने पैसा भी दे दिया है। हालांकि, जब इस बारे में प्रकाश झा से सवाल किया गया तो वह जोर से हंसने लगे। वहीं, जब RJD के स्पोकपर्सन चितरंजन गगन से इस फिल्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'अगर फिल्म बन रही है तो यह अच्छी बात है। हमारे देश के लोगों को लालू प्रसाद यादव के जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं। पहले भी उनपर कई सारी किताबें और फिल्मे बनी हैं।'
इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं प्रकाश झा
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रकाश झा ने इस बात को साफ किया है कि वह इस तरह की किसी भी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के बारे में भी जानकारी दी है। प्रकाश झा ने कहा- ''हमने अभी ‘संकल्प’ नाम की एक वेब सीरीज पूरी की है, जो अगले वर्ष के शुरु में प्रदर्शित हो सकती है। मैं एक और वेब सीरीज पर काम कर रहा हूं, जो ‘हाफ लायन’ नाम की किताब पर आधारित है। यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के जीवन पर है।''