Pathaan Controversy: बदल जाएगा पठान का नाम, टलेगी रिलीज डेट, कुछ सीन्स पर भी चलेगी कैंची, ऐक्टर ने किया दावा

Pathan Controversy: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Dipika padukone) स्टारर मूवी पठान (Pathan) को लेकर कंट्रोवर्सी खत्म नहीं हो रही है।

Report :  Anupma Raj
Update:2023-01-03 18:56 IST

Pathaan Controversy (Image: Social Media)

Pathan Controversy: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Dipika padukone) स्टारर मूवी पठान (Pathan) को लेकर कंट्रोवर्सी खत्म नहीं हो रही है। जिसके कारण अब लगता है कि निर्माताओं को फिल्म की रिलीज डेट (Pathan Release date postponed) आगे बढ़ानी पड़ेगी। फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) आउट होते ही बवाल खड़ा हो गया। जिसके बाद दीपिका पादुकोण गाने में पहने भगवा रंग के ड्रेस (Dipika Padukone Bikni Controversy) को लेकर काफी टारगेट किया गया और फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग हो रही। अब इसी बीच फिल्म से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आई है।

बदल जाएगा पठान फिल्म का नाम

दरअसल कंट्रोवर्सी में घिरी पठान मूवी के नाम को भी लेकर काफी बवाल हो रहा है। जिसके बाद अब फिल्म का नाम बदल दिया जाएगा। इसके साथ ही 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा रंग की बिकिनी वाले सीन को भी हटा दिया गया है। दरअसल ये फैसला आए दिन हो रहे विवाद को देखते हुए लिया गया है।

केआरके ने किया दावा

हालांकि आपको बता दें कि फिल्म पठान के निर्माता या एक्टर के तरफ से ऐसी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द इससे जुड़ी जानकारी बाहर आ सकती है। हालांकि इससे पहले ही कमाल राशिद खान यानी KRK ने इन सारी बातों का दावा किया है। दरअसल krk ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि यह कन्फर्म हो चुका कि पठान फिल्म का नाम बदल जाएगा। भगवा बिकनी वाला सीन भी हटाया जाएगा और मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसका अनाउंसमेंट आज या कल सामने आ सकती है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि krk ने बस यूं ही ये दावा किया है या वाकई फिल्म की रिलीज डेट टलेगी और कुछ सीन्स पर कैंची चलेगी। वहीं दूसरी ओर हर दिन इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां भारत में भगवा रंग और पठान नाम को लेकर विवाद हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बेशरम रंग को पाकिस्तानी गाने का कॉपी बताया जा रहा है। इस बीच अब फैंस को इस फिल्म की रिलीज को लेकर इंतजार है।

Tags:    

Similar News