Film Adipurush: कृति सेनन ने आदिपुरुष की आलोचना करने पर दिया जवाब, बोलीं 'हम सभी को फिल्म पर बेहद गर्व है!'

Film Adipurush: जब से आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ीं हैं। वहीँ हाल ही में, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस पर जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा है।

Update: 2022-11-19 12:14 GMT

Film Adipurush (Image Credit-Social Media)

Film Adipurush: जब से आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ीं हैं। वहीँ हाल ही में, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस पर जवाब देते हुए अपना पक्ष रखा है। आइये जानते हैं फिल्म को लेकर चल रहे पूरे विवाद पर कृति ने क्या बात की।

आदिपुरुष आने वाले साल की सबसे महत्वाकांक्षी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म जिसमें प्रभास, सैफ अली खान, सनी सिंह और कृति सेनन जैसे कलाकारों की पूरी टीम मौजूद है, ये फिल्म रामायण की महाकाव्य पौराणिक कहानी पर आधारित है। जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिव्यूज का दौर चल रहा है। फिल्म में भारी मात्रा में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स के बारे में बात करने से लेकर सैफ के हेयरस्टाइल के बारे में बात करने तक, ओम राउत और उनकी आदिपुरुष टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कृति, जो वर्तमान में वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन कर रही हैं, ने हाल ही में एक कार्यक्रम में निर्माताओं द्वारा आलोचना का सामना करने के बाद आदिपुरुष की रिलीज में देरी के बारे में खुल कर बात की।

भेड़िया का प्रमोशन करने आईं कृति से एक कार्यक्रम में आदिपुरुष की आलोचना का सामना करने के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि फिल्म की टीम को अपने द्वारा बनाई गयी फिल्म पर बेहद गर्व है। कृति ने आगे कहा कि ओम राउत ने अपने नोट में पहले ही उल्लेख कर दिया है कि पूरी टीम को आदिपुरुष पर बहुत गर्व है। "ये एक ऐसी फिल्म है जो भव्य कैनवास की है; ये हमारे इतिहास का एक हिस्सा है और अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे सही तरीके से और सर्वोत्तम संभव तरीके से पेश करने की जरूरत है क्योंकि यही वो भी था जिसकी उन्होंने (ओम) कल्पना की थी।"

कृति सेनन ने ये भी कहा कि एक मिनट 35 सेकंड का टीज़र सामने आया लेकिन फिल्म में और भी बहुत कुछ है जिस पर ओम राउत काम कररहे हैं और उन्हें इसके लिए अभी और समय चाहिए। "हम सभी इसे बेस्ट शॉट देना चाहते हैं क्योंकि ये हमारे इतिहास को विश्व स्तर पर हमारे धर्म को प्राप्त करने का एक मौका है। ये एक ऐसी कहानी है जिस पर हम सभी को गर्व है, इसलिए इसे बेहतरीन तरीके से करने की जरूरत है। और मुझे लगता है कि वो इसे वो सारी प्रतिभा देने जा रहे हैं जिसकी इसे जरूरत है, और सभी प्रयासों की जरूरत है क्योंकि इसमें दिल और आत्मा सही जगह पर हैं।"

कृति सनोन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष (2023) में प्रभास और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही वो कार्तिक आर्यन के साथ शहजादा में नजर आएंगी। कृति द क्रू में तब्बू और करीना कपूर के साथ भी नज़र आएंगीं।

Tags:    

Similar News