इस दिन रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा के जीवन पर आधारित किताब 'अनफिनिश्ड'

Update:2018-06-21 11:50 IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 'अनफिनिश्ड' नाम से अपना संस्मरण लेकर आ रही हैं। प्रियंका का कहना है कि वह हमेसा से ही अपने जीवन पर किताब लिखना चाहती थी लेकिन जीवन में और उपलब्धियां हासिल करने का इंतजार कर रही थीं।

यह भी पढ़ें: …जब वरुण धवन ने सुरक्षाकर्मी को इसलिए किया सलाम

प्रियंका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कहा, "जीवन के अंत से पहले कुछ अनुभवों और उपलब्धियों को हासिल करना अकथनीय अहसास है और आज मैं उसी पल को जी रही हूं।"

हमेशा से किताब लिखना चाहती थी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने यह पोस्ट अपने संस्मरण के आधिकारिक ऐलान के एक दिन बाद की है। उनका यह संस्मरण अगले साल भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में रिलीज होगा।

अभिनेत्री ने कहा, "मैं हमेशा से किताब लिखना चाहती थी, लेकिन कभी सही समय नहीं लगा। हर अवसर के साथ मुझे लगा कि मुझे सही समय का इंतजार करना चाहिए क्योंकि अभी मुझे काफी कुछ हासिल करना है।"

प्रियंका ने कहा, "मैं किताब लिखने से पहले और जीना चाहती हूं, और हासिल करना चाहती हूं और अपनी उन चीजों को जगजाहिर करना चाहती हूं, जो अभी तक दुनिया से छिपी हैं।"

प्रियंका के जीवन पर आधारित यह किताब पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News