'एनिमल' ने महिलाओं की इज्जत की तार-तार, बकवास है फिल्म की कहानी

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म में दिखाई गई हिंसा पसंद नहीं आ रही है।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-12-08 10:05 IST

Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रही है। फिल्म के कई सीन्स और गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे में भी हैं जिन्हें फिल्म में दिखाई गई अत्यधिक हिंसा पसंद नहीं आ रही है और इनमें कांग्रेस के कुछ नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म में दिखाई गई हिंसा को मुद्दा बनकर संसद में उठाया है। दरअसल, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ऐसी थीम वाली फिल्में समाज में हिंसा और स्त्रीद्वेष को बढ़ावा देती हैं। वहीं, रंजीत रंजन ने फिल्म के गाने 'अर्जन वैली' पर भी सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता को पसंद नहीं आई 'एनिमल'

फिल्म में दिखाई गई हिंसा पर सवाल उठाने के साथ-साथ रंजीत रंजन ने फिल्म के गाने 'अर्जन वैली' पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस गाने के बारे में कहा कि गैंगवार के पृष्ठभूमि गीत में 'अर्जन वैली' के इतिहास को चित्रित करना शर्मनाक है। कांग्रेस नेता ने यह दावा किया कि 'एनिमल' फिल्म युवाओं के जीवन पर गलत प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने कहा- ''सिनेमा को समाज का दर्पण माना जाता है। हम फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और उनका समाज पर, खासकर युवाओं के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। आजकल, कुछ ऐसी फिल्में बन रही हैं जिनमें बहुत अधिक हिंसा दिखाई जाती है। हाल ही में, एक फिल्म का नाम 'एनिमल' है। मैं आपको यह नहीं बता सकती कि मेरी बेटी और उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाली कई अन्य लड़कियां आधी फिल्म देखने के बाद रोते हुए हॉल से बाहर चली गई।''

स्वानंद किरकिरे ने भी की 'एनिमल' की आलोचना

बता दें कि रंजीत रंजन से पहले बॉलीवुड गीतकार और कवि स्वानंद किरकिरे ने 'एनिमल' के मेकर्स की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था- "आज फिल्म 'एनिमल' देखने के बाद, मुझे आज की पीढ़ी की महिलाओं के लिए वास्तव में दया महसूस हुई। एक और नए तरह का आदमी बनाया गया है आपके लिए, जो और भी भयावह है, आपका बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता है और अपने अधीन करने, दमन करने और उस पर गर्व करने के अपने प्रयास को अपना प्रयास मानता है।''

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही 'एनिमल'

जहां एक वर्ग के लोग 'एनिमल' को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं, तो वहीं एक वर्ग से इस फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है। 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। केवल एक हफ्ते में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि फिल्म में रणबीर ने पहली बार साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इस फिल्म में एक बाप-बेटे की शानदार कहानी दिखाई गई है, जिसमें अनिल कपूर पिता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हुए हैं।

Full View


Tags:    

Similar News