Dalljiet Kaur: निखिल पटेल संग सात फेरे लेकर बैंकॉक रवाना हुई दलजीत कौर, पति के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम
Dalljeet Kaur: टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर दोबारा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। उन्होंने 18 मार्च को बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ पूरे रीति रिवाज से शादी की।;
Dalljiet Kaur: टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर दोबारा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। उन्होंने 18 मार्च को बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ पूरे रीति रिवाज से शादी की। निखिल संग सात फेरे लेने के अगले दिन ही दलजीत अपने पति के साथ हनीमून के लिए निकल गईं। दोनों हनीमून के लिए बैंकॉक गए हैं। बता दें कि अब सोशल मीडिया के जरिए दलजीत लगातार अपने फैंस को अपडेट दे रहीं हैं।
हनीमून ट्रिप की पहली तस्वीर आई सामने
दलजीत सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने हनीमून ट्रिप की पहली झलक दिखाई है, जिसमें वह अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई विडियोज भी शेयर किए है, जिसमें वह सुकून के पल जीती नजर आ रहीं हैं, तो वहीं एक वीडियो में अपना मंगलसूत्र भी फ्लांट कर रहीं हैं।
ट्रॉली में बैठकर हनीमून के लिए रवाना हुई थी दलजीत
दलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी उसपर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाएंगे। दरअसल उस विडियो में दलजीत दुल्हनिया की तरह सज धज कर ट्रॉली में बैठी हुई हैं और वहीं निखिल उन्हें खींच रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा, "दुनिया भर के कई एडवेंचरस जगहों में से एक, पहली बार हम मिस्टर एंड मिसेज पटेल बन कर चल पड़े, चलिए इसे हनीमून कहते हैं।"
अपनी शादी में दलजीत ने पहना व्हाइट लहंगा
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी शादी के लिए बेहद यूनिक लहंगा चुना था। दरअसल उन्होंने व्हाइट लहंगे के साथ रेड कलर की चुन्नी ली थी, वहीं निखिल ने उनसे मैचिंग करते हुए व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। यह कपल एकसाथ बेहद खुश दिखाई दिया।
इन स्टार्स ने की दलजीत की शादी में शिरकत
दलजीत कौर के इस खास मौके पर इंडस्ट्री के खास दोस्त करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी, सुनैना फौजदार, प्रणीता पंडित, रिद्दी डोगरा समेत कई अन्य लोग भी शादी अटेंड करने पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर छाईं हैं दलजीत और निखिल की शादी की तस्वीरें
दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी संपन्न हो चुकी है। दोनों अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अभी भी दलजीत और निखिल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। सिर्फ शादी की ही नहीं बल्कि मेंहदी और हल्दी फंक्शन की भी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस न्यूली मैरिड कपल को इनकी नई शुरुआत के लिए खूब बधाई दे रहें हैं।