Dange Box Office Collection Day 2: हर्षवर्धन राणे की फिल्म दंगे का नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर जादू

Dange Box Office Collection Day 2: हर्षवर्धन राणे की फिल्म दंगे ने बॉक्स ऑफिस पर लिए खूब पंगे, जिसकी वजह से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला फिल्म का जादू

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-02 13:15 IST

Dange Box Office Collection 

Dange Box Office Collection: हर्षवर्धन राणे की एक्टिंग भले ही लाजवबाज हो लेकिन उनका फिल्म दंगे में जो रोल है, वो उनपर शूट नहीं करता है। फिल्म की कहानी में भी कोई नयापन नहीं देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी वहीं पुरानी कहानियों पर आधारित है। कॉलेज के दो छात्रों की लड़ाई ऐसी कई सारी फिल्में बन चुकी है। जैसे ‘हासिल’ और ‘गुलाल’, इसके अलावा फिल्म के दोनो किरदार हर्षवर्धन राणे व एहान भट्ट कही से भी कॉलेज के स्टूडेंट नहीं लगते है। जिसकी वजह से दर्शकों को पहली ही नजर में फिल्म की कहानी से इनका कोई तालमेल नजर नहीं आता। यही वजह है जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। चलिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानते है। 

Dange Box Office Collection Day 1 (दंगे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  डे 1) -

हर्षवर्धन राणें की फिल्म 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इस दिन एक साथ कई सारी फिल्में रिलीज हुई है। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए है। और इसके अलावा फिल्म (Dange Movie) की कहानी में भी कोई नयापन नहीं देखने को मिला है। जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन केवल 13 लाख तक का कलेक्शन कर पाई है। 

Dange Box Office Collection Day 2 (दंगे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2)-

फिल्म (Dange Movie) की कहानी को लेकर जिस तरह से रिव्यू मिल रहा है। उसको देखते हुए यहीं कहा जा सकता है कहीं ना कहीं फिल्म की कमाई पर आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिल सकता है। फिल्म भले ही शनिवार व रविवार को थोड़ा अच्छा कलेक्शन कर सकती है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी। फिल्म बजट के इतना भी कमा ले तो बड़ी बात होगी। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म शनिवार को 15-20 लाख के बीच कमाई कर सकती है। 

Tags:    

Similar News