Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey की मां ने Rajat Dalal को कहा आस्तीन का सांप, विवियन को भी बोली बुरा, वीडियो वायरल

Chahat Pandey Mother Video: चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल समेत विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा के बारे में बहुत कुछ उल्टा सीधा कहा है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-02 13:51 IST

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey 

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey Mother: बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस वजह से यह बहुत अधिक सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर यह शो और अधिक इंट्रेस्टिंग हो चला है। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आएं हुए हैं। वहीं फैमिली वीक के दौरान ही चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल समेत विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा के बारे में बहुत कुछ उल्टा सीधा कहा है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल पर साधा निशाना (Chahat Pandey Mother Video)

चाहत पांडे की मां बिग बॉस के घर में गईं हुईं थीं, घर में ईशा सिंह की मां संग चाहत पांडे की मां की बहस भी हो गई थी। वहीं अब घर से बाहर निकलने पर चाहत पांडे की मां ने अपने इंटरव्यू में कुछ कंटेस्टेंट्स की भला बुरा कहा है, जिसकी वजह से चाहत पांडे की मां सुर्खियों में आ चुकीं हैं।


चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल के बारे में बात करते हुए कहा, "रजत हमारी लड़की को यूज करते हैं, जब उनके पास ईशा और सारा नाम की बहन है तो जब कोई काम होता है पराठे बनाना, या फिर बॉडी में जब दर्द होता है तो उसे दबाने के लिए चाहत की याद आती है, उस समय उनके वो रिश्ते कहां चले जाते हैं, अपनी बहन ईशा और सारा से क्यों पराठे नहीं बनवाते हैं। मैं चाहत को बताऊंगी कि रजत तुम्हें यूज एंड थ्रो करता है, ऐसे आस्तीन के सांप से बच के रहना पड़ेगा।"

विवियन डिसेना के बारे में भी कही ये बात (Chahat Pandey Mother on Vivian Dsena)

चाहत पांडे ने विवियन के बारे में बात करते हुए कहा, "विवियन का नेचर हमें इसलिए नहीं पसंद आया, क्योंकि एक तो वो लाडले हैं। विवियन ने हमारी बेटी को बाथरूम नहीं जाने दिया था, ये उनका कौन सा कैरेक्टर है, ये अच्छा कैरेक्टर नहीं होता कि आप एक लड़की को वाशरूम नहीं जाने दो।" इतना ही नहीं चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा के बारे में भी बहुत कुछ कहा, उन्होंने तो साफ बोल दिया कि अविनाश मिश्रा बिग बॉस के विनर बनेंगे नहीं, वे घर के बाहर आएं तो उनका घर के बाहर एक अदालत इंतजार कर रही है।

Tags:    

Similar News